हेड टीचर यूट्यूब लाइव के आयोजन में शिक्षकों की अ​रूचि,राज्य परियोजना कार्यालय ने जताई चिंता

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) मिशन प्रेरणा के तहत राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से हर महीने हेड टीचर यूट्यूब लाइव का आयोजन किया जाता है। हैरत की बात यह है कि इसमें अधिकांश शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। राज्य परियोजना कार्यालय ने इस पर चिंता जताई है। कहा है कि फरवरी में आयोजित यूट्यूब सत्र में मात्र 30 हजार सदस्या मौजूद रहे। यह आंकड़ा कुल सदस्यों का करीब 25 प्रतिशत है।

16 मार्च को यूट्यूब सत्र में सभी सदस्‍यों की उपस्थिति अनिवार्य

राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि इस बार 16 मार्च को यूट्यूब सत्र 11 बजे से 12:30 बजे तक चलेगा। इसमें सभी सदस्य अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। सूचना देने संबंधी जिम्मेदारी प्रदेश के सभी डायट के प्राचार्य, बीएसए, बीईओ, एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर व प्रधानाध्यापकों को दी गई है।

सभी प्रधानाध्यापकों का साथ आना मुश्किल

वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में सवा लाख से अधिक शिक्षक हैं। प्रधानाध्यापकों की संख्या करीब 2200 हैं। इनके ऊपर तमाम तरह की जिम्मेदारियोंं होती हैं। कई बार कुछ निजी वजह से भी लोग यूट्यूब सत्र में शामिल नहीं हो पाते हैं। फिलहाल प्रत्येक इंचार्ज प्रधानाध्यापक का प्रयास होता है कि सभी निर्देशों का पालन करें।

मिशन प्रेरणा को पाने के लिए संकल्पित

वैचारिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सभी शिक्षकों का प्रयास है कि उनका विद्यालय आदर्श बनें। पठन-पाठन का स्तर सुधारने के साथ ही विद्यालय में सुविधाओं को भी बढ़ाएं। मिशन प्रेरणा के लिए भी हर कोई कार्य कर रहा है। इसमें सफलता भी मिल रही है। कोविड-19 के दौर में स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों की समझ बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।