ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जारी मंदी के चलते उत्पादन घटाएंगी टाटा मोटर्स और महिंद्रा

Business
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जारी मंदी को देखते हुए घरेलू वाहन निर्माता कंपनियां टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को अपने कुछ संयंत्रों में उत्पादन में कटौती करने की घोषणा की। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने महाराष्ट्र के पश्चिमी राज्य में अपने पुणे संयंत्र में कुछ ब्लॉक बंद कर दिए हैं। राजस्व के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी को घरेलू बिक्री में सुस्ती और ब्रिटिश लग्जरी कार इकाई में परेशानी के कारण उम्मीद से ज्यादा तिमाही नुकसान हुआ था।
उधर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह दूसरी तिमाही में अपने विभिन्न संयंत्रों में 8-14 दिन के लिए उत्पादन बंद करेगी। उत्पादन और मांग के बीच संतुलन कायम करने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है। अप्रैल-जुलाई में कंपनी की घरेलू वाहन बिक्री आठ फीसदी घटकर 1,61,604 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,75,329 इकाई थी। इस अवधि में निर्यात सहित उसकी कुल बिक्री भी आठ फीसदी घटकर 1,71,831 इकाई रह गई।
जीएसटी में कटौती पर उद्योग एकमत
वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम ने शुक्रवार को कहा कि सभी वाहन निर्माता जीएसटी की दर को तत्काल घटाकर 18 फीसदी किए जाने की मांग पर एकमत है। इनमें दोपहिया मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) भी शामिल हैं। सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि वित्त मंत्री के साथ हाल ही हुई बैठक में इस बात को दोहराया गया था। संगठन की ओर से ऐसे समय में यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है, जब जीएसटी दर में कटौती के समय को लेकर उद्योग की शीर्ष कंपनियों के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं। वर्तमान में वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी के अलावा एक से लेकर 22 फीसदी तक का उपकर लगता है।