SC का आदेश- यूपी से बाहर ट्रांसफर होंगे उन्नाव रेप व एक्सिडेंट से जुड़े सभी मामले

# National

दिल्ली। उन्नाव रेप केस से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई अब यूपी से बाहर होगी। सुप्रीम ने इसको लेकर आदेश दे दिया है। गुरुवार को ही इस मामले में एक ​बार फिर सुनवाई होनी है। इस बारे में बात करते हुए सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को जानकारी दी है कि मामले की जांच कर रहे अफसर लखनऊ में हैं, इसलिए उनका अदालत में पेश होना मुश्किल है ऐसे में CJI ने कहा कि सीबीआई हमें फोन पर ये जानकारी दे सकती है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों उन्नाव रेप पीड़िता की कार का कोर्ट जाते वक्त एक्सिडेंट हो गया था। इस सड़क दुर्घटना में पीड़िता की चाची की मौत हो चुकी है, जबकि पीड़िता जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग भी की थी। उन्नाव रेप पीड़िता को जान से मारने का षड़यंत्र रचने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 29 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

-चीफ जस्टिस पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट देखेंगे।
-सीबीआई ने एक्सीडेंट की जांच शुरू कर दी है।
-सु्प्रीम कोर्ट इस मामले में सख्त हो गया है। कोर्ट ने एक घंटे में सीअीआई से रिपोर्ट मांगी है।