(www.arya-tv.com) आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज़ के बाद से ही तारीफे बटोर रही है। फिल्म की चर्चा तो हर तरफ है ही साथ ही इसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किस भी सुर्खियों में है। 87 साल के धर्मेंद्र और 72 साल की शबाना आजमी ने जब बड़े परदे पर किस किया तो हर कोई हैरान रह गया। इस किस पर कई लोगों के रिएक्शन भी आए। अब धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी इस मशहूर किस सीन पर बयान दिया है।
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में बिज़ी हैं। इसी बीच उनसे एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र के किस सीन के बारे में सवाल हुआ। इस पर सनी देओल ने कहा कि वो मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और वो इकलौते ऐसे एक्टर हैं जो ये कर सकते हैं। इस दौरान सनी देओल ने ये भी बताया कि उन्होंने अब तक रॉकी रानी की प्रेम कहानी नहीं देखी है।
क्या सनी देओल ने देखा आइकॉनिक किस सीन
सनी देओल ने कहा, “मैंने अभी फिल्म नहीं देखी है, हां पर मैंने इसके बारे में सुना है। ” उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा फिल्में नहीं देखता। मैं कई बार खुद की फिल्में भी नहीं देखता। इस दौरान सनी ने ये भी कहा कि उन्होंने किस सीन के बारे में अपने पिता से कोई बात नहीं की।
रॉकी रानी की बंपर कमाई
आपको बता दें कि करण जौहर के निर्देशन में बनी रॉकी रानी की प्रेम कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने 9 दिनों में ही 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया। खास बात ये रही कि इस फिल्म ने पहले दिन 11.10 करोड़ का बिज़नेस किया था जबकि नौवें दिन यानी शनिवार को इसने 11.50 करोड़ की कमाई कर ली।
बात सनी देओल की करें तो वो इस वक्त गदर 2 की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। करीब 22 साल बाद गदर का सीक्वल बड़े परदे पर आने वाला है। फिल्म को लेकर काफी क्रेज़ देखा जा रहा है और इसकी एडवांस बुकिंग भी अच्छी जा रही है। फिल्म 11 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी।