गर्वित मुख्यालय में सुंदरकांड पाठ

Lucknow
  • गर्वित मुख्यालय में सुंदरकांड पाठ

नवी मुंबई खोपरखैरणे स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के मुख्य कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस सुंदरकांड पाठ की टीम का नेतृत्व मुकेश कुमार शुक्ला ने किया।

ज्ञात हो अभी तक गर्वित कई बार सुंदरकांड का पाठ कर चुका है और हर बार एक नई टीम को अवसर दिया जाता है। गर्वित के अध्यक्ष विपुल लखनवी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सुंदर गायक और कलाकार होते हैं यदि वे संगीत के माध्यम से रोजगार भी प्राप्त करें तो हम लोग गायकी को भी जीवित रख सकते हैं।

विपुल लखनवी ने जनमानस से अपील की है यदि आपको सुंदरकांड पाठ करवाना हो रामचरितमानस पाठ करवाना है अथवा भजन संध्या करवानी हो तो आप निसंकोच गर्वित की सहायता ले सकते हैं और गायक कलाकारों से संपर्क कर सकते हैं।