नई जिम्मेदारी मिलते ही सुकांता मजूमदार ने टीएमसी पर बोला हमला, कहा-टीएमसी में सिर्फ रिश्तेदारों की जा​ती है खातिरदारी

National

(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल में प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलते ही भाजपा नेता सुकांता मजूमदार ने मंगलवार को एक सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने ​कहा कि टीएमसी एक राजनीतिक दल की आड़ में परिवार के स्वामित्व वाली संपत्ति बन गई है। टीएमसी में सिर्फ रिश्तेदारों की खातिरदारी की जाती है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी वह पार्टी है जो आम लोगों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देती है। मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जो पश्चिम बंगाल को अफगानिस्तान बनने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

बंगाल में तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: मजूमदार
मजूमदार ने कहा कि अगर कुछ लोग सोचते हैं कि वे भाजपा छोड़कर वे पार्टी खत्म कर देंगे, तो ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘तालिबान’ के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रखनी है। अगर टीएमसी स्थानीय निकाय चुनावों में केंद्रीय बलों का उपयोग करके वोट देने की अनुमति देती है तो हम उन्हें दिखाएंगे कि भाजपा क्या कर सकती है।

बंगाल में बड़ा फेरबदल
बता दें कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में बीते सोमवार को बड़ा फेरबदल किया। पार्टी ने राज्य भाजपा चीफ दिलीप घोष को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया, वहीं उनकी जगह सुकांता मजूमदार को बंगाल भाजपा का मुखिया बनाया दिया। इसके अलावा बेबी रानी मौर्य को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। मौर्य के इस्तीफे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें भाजपा में कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।

दिलीप घोष बोले- मुझे अनुभव के आधार पर मिली नई जिम्मेदारी
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दिलीप घोष का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति का अधिक अनुभव मिला है इसलिए पार्टी ने मुझे और बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैंने चुनाव के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक की और उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। मेरा मिशन अब आधा पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि जब हमने पांच साल पहले शुरुआत की थी, तब बंगाल में चीजें अलग थीं। कोई भाजपा का नाम नहीं लेते थे लेकिन अब यह मुख्य विपक्षी दल बन गया है। हमारी ताकत टीएमसी के बराबर है। मुझे लगता है कि सुकांता बाबू को ऐसी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने दूरदर्शी फैसला लिया है।