कल की गिरावट के बाद आज संभला सोना, चांदी फिसलकर 59,661 रुपए पर आई

# ## Business

(www.arya-tv.com)कल की गिरावट के बाद सोना एक बार फिर महंगा हुआ है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सराफा बाजार में सोना 219 रुपए महंगा होकर 46,404 पर पहुंच गया है। वहीं वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर ये दोपहर 1 बजे सोना 95 रुपए की गिरावट के साथ 46,183 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 46,404
23 46,218
22 42,506
18 34,803

60 हजार के नीचे आई चांदी
सर्राफा बाजार में चांदी के दामों में गिरावट जारी है। आज चांदी 214 रुपए सस्ती होकर 59,661 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई गई है। हालांकि MCX पर 1 बजे ये 138 रुपए की बढ़त के साथ 59,747 पर कारोबार कर रही है।

सितंबर में चांदी 3,200 रुपए से ज्यादा सस्ती हुई
सर्राफा बाजार में इस महीने अब तक चांदी 3,296 रुपए सस्ती हो गई है। 1 सितंबर को 62,957 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी जो अब 59,661 रुपए पर आ गई है। वहीं सोने की बात करें तो ये इस महीने 883 रुपए सस्ता होकर 46,404 रुपए पर आ गया है।

मार्च में 43 हजार के करीब आ गया सोना
2020 अगस्त में सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, लेकिन उसके बाद वैक्सीन आने के बाद इसी साल मार्च में ये 43 हजार पर आ गया था। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

अभी सोने चांदी पर दबाव
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि डॉलर के मजबूत होने से सोने-चांदी पर दबाव बना हुआ है। हालांकि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से आने वाले महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की संभावना है। इससे महंगाई बढ़ सकती है। ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है। उनके अनुसार, साल के आखिर तक सोने के दाम 50 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं।