मुख्यमंत्री से गन्ना किसान है खुश जाने क्या लिया है फैसला

## Gorakhpur Zone Lucknow National UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों से बात की कहां किसान भाई इस बात से सुनिष्चित रहे की उनके कार्य का एक एक रूपये दिया जाएंगा। सभी गन्ना किसनों की की समस्याओं को भी सुना जाएगा। गोरखपुर में गन्ना किसनों से सीएम योगी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग संवाद किया बोले आप लोगों को किसी भी प्रकार की चिंता करने वाली बात नहीं है।

मुख्यमंत्री ने ​सीधे गन्ना किसानों  से पूछा आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है चीनी मिलों में समय पर भुगतान तो हो रहा है। किसानो ने कहां हमारी समस्या सुनने के लिए कोई नहीं आता है। आज हमे समय पर भुगतान भी हो रहा है। अन्य मंडलो से भी किसानों ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया और अपनी अपनी बात को रखा।

करोड़ों की संख्या अंकणों में, 89 करोड़ का हुआ भुगतान

कितना बकाया था चीनी मिलों का रूपये अब कितना हुआ भुगतान।

बाकी का रूपया

पिपराइच गन्ना चीनी मिल 145.46 करोड़ बकाया

भुगतान हुआ

89 करोड़ 35 लाख हुआ भुगतान, शेष बाकी 56.11 करोड़ रुपये

बस्ती में किसानों का गन्ना चीनी मिलों पर बाकी था करोड़ो में रूपयां, 139.86 करोड़ रूपयां है बाकी, 83.62 लाख का हुआ किसानों को भुगतान।