प्रधानमंत्री ने दो घंटे की वीडियों कांफ्रेंसिंग से वाराणसी परियोजनाओं की समिक, बोले कार्यों में लाए तेजी

# ## National UP

वाराणसी।(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में हो रहे कार्यों की समिक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक मॉडल रोड चिह्नित किया जाए। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ये निर्देश वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान दिए। पीएम ने काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्रूज पर्यटन, लाइट एंड साउंड शो, खिड़किया घाट व दशाश्वमेध घाटों के कायाकल्प, ऑडियो-वीडियो स्क्रीन के माध्यम से गंगा आरती का प्रदर्शन किया जाए। विश्व धरोहर के रूप में काशी की भूमिका बढ़ाने और प्रचार करने के सभी प्रयास किए जाएं।

उन्होंने अधिकारियों को जापान, थाईलैंड जैसे देशों के सप्ताह भर के त्यौहारों को आयोजित करने का निर्देश दिया। पीएम ने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में काशी को स्वच्छता के मापदंडों में श्रेष्ठ बनाएं। ओडीएफ प्लस के वांछित स्तर को प्राप्त करने के लिए सारे प्रयास किए जाएं। व्यापक सफाई के लिए तकनीक का प्रयोग करें। हर घर से कचरा एकत्र किया जाए। व्यापक सफाई से वातावरण सकारात्मक होगा। लोगों की सेहत के लिए भी यह जरूरी है। प्रधानमंत्री ने जिले में चल रही परियोजनाओं के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं, सेवापुरी को माडल विकास खंड बनाने, लॉकडाउन में कोरोना से बचने के उपाय, लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने, प्रवासियों को सुरक्षित घर पहुंचाने, उनको रोजगार देने आदि पर किए गए कार्यों की भी जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम, रिंग रोड और सड़क की अन्य योजनाओं के विषय में पूछताछ की। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के बाद विकास कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि एक तो लॉकडाउन की वजह से देरी हुई है, दूसरे बहुत सारे लोग बेरोजगार हुए हैं ऐसे में योजनाओं को तेजी से शुरू करने से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वही समय से उन्हें पूरा करने में सहूलियत होगी। इसके बाद पीएम ने जिलाधिकारी से नीति आयोग के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सेवापुरी को 90 दिनों में आदर्श ब्लाक बनाने की योजना की तैयारियों के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने बताया कि सेवापुरी विकास खंड में अब तक की स्थिति का आकलन कर आवश्यकताओं को चिन्हित कर लिया गया है।

साथ ही वहां कर्मचारियों की नियुक्ति और विकास कार्यों को शुरू कर दिया गया है। योजनाओं को पूरा करने के लिए 175 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। उसका भी एस्टीमेट बना लिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश में एक प्रयोग है जिसे सफल बनाएं, ताकि इसे आधार बनाकर पूरे देश में लागू किया जा सके। इस योजना के तहत पूरे ब्लाक को 31 अगस्त तक बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं को सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने आदि कार्य से पूरी तरह संतृप्त किया जाएगा।

समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, रवींद्र जायसवाल, विधायक सुरेंद्र सिंह व सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी अशोक धवन व लक्ष्मण आचार्य मौजूद रहे। ऑनलाइन बैठक में भाग लेने के बाद राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर संतुष्ट दिखे। बताया कि हमेशा की ही तरह उन्‍होंने अफसरों और जनप्र‍तिनिधियों से विकास कार्यों के संबंध में सुझाव मांगे।
लिए दो घंटे