(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा आयोजित कम्युनिटी विजिट दादूपुर गांव निकट बंथरा बाजार में आयोजित हुआ । उक्त कम्युनिटी विजिट में शैक्षिक, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता के मुद्दों पर शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा दादूपुर ग्राम सभा में कैंप का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के हेल्थ सेंटर की महिला चिकित्सक डॉ. हर्षिता सिंह के द्वारा स्वास्थ्य परामर्श एवं निशुल्क औषधि वितरण किया गया, साथ ही शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं शिक्षक- प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ परास्नातक विद्यार्थियों, शोधार्थियों के द्वारा शैक्षिक परामर्श प्रदान किया गया एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों ने स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षिक परामर्श प्रदान किया एवं उनके साथ संवाद किया।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन डॉ. सुभाष मिश्र के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ.बुद्धिसागर गुप्ता, डॉ.विक्टोरिया सूजन, डॉ. संगीता चौहान, डॉ.शिखा तिवारी एवं विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।