NDRF द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कर लखनऊ जनपद की विभिन्न संस्थाओं को किया गया प्रशिक्षित

Lucknow

कमांडर, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र लखनऊ ने बताया कि 11वीं वा0रा0आ0मो0 बल हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक विशिष्ट प्रशिक्षित टीम आज दिनांक 17 मई 2023 को जिलाधिकारी लखनऊ सुर्यपाल गंगवार (आई0ए0एस0) औरमनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक NDRF के दिशा निर्देशन में सामजिक परिवर्तन स्थल लखनऊ में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) आयोजित किया गया

इस कार्यक्रम में एन0डी0आर0एफ0 की 20 सदस्यी टीम का नेतृत्व संतोष कुमार उप कमांडेंट द्वारा किया गया। सर्वप्रथम संतोष कुमार, उप कमांडेंट ने बताया कि ”आपदाओं से होने वाली हानियों को हम जानकारी तथा तैयारी से कम कर सकते हैं इसलिए परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हार न माने और अपनी तैयारी हमेशा रखें। इसके उपरान्त उन्होंने आपदा के निहितार्थ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कार्यशैली का व्याख्यान दिया । तत्पश्चात उनकी टीम द्वारा वहां पर उपस्थित विभिन्न राजकीय विभागों तथा अराजकीय संस्थाओं से आये हुए कर्मचारियों को व्याख्यान एवं डेमो देकर बाढ़ से बचाव, डूबने की घटना से बचाव, पीड़ित को विभिन्न तरीकों से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया गया। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की आपदाओं में लगने वाली चोटों को स्थिर करना एवं घरेलू संसाधनों से स्ट्रैचर बनाना एवं रक्तस्राव को स्थिर करने का तरीका बताया गया इसके अलावा कार्यक्रम में दिल के दौरे का प्राथमिक उपचार एवं CPR देने का तरीका भी बताया गया।

इस आपदा प्रबंधन के जागरूकता कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साथ PAC, CRPF, पुलिस, होम गार्ड,NCC कैडेट्स नगर निगम, सिंचाई विभाग, आपदा मित्र अवं आपदा सखियाँ, नागरिक सुरक्षा, युवा कल्याण, रेड क्रॉस एवं विभिन्न NGO ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर परSDRF के कमांडेंट  सतीश कुमार आई0पी0एस0 हिमांशु कुमार गुप्ता (अपर जिलाधिकारी, लखनऊ) एन0डी0आर0एफ0 के टीम कमांडर निरीक्षक बिनय कुमार एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।