मेरठ यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने तैयार किया एंटी मॉइश्चर रीडिस्पर्सिबल पाउडर

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) दीवारों की सीलन आज सबसे बड़ी परेशानी है। पुट्‌टी, सीमेंट, टाइल्स हर ट्रीटमेंट सीलन के आगे फेल हैं। लेकिन मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की छात्रा ने अब सीलन खत्म करने का तरीका निकाला है। स्टूडेंट ने एंटी मॉइश्चर RD पाउडर तैयार किया है। CCSU के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रो. डॉ. नाजिया तरन्नुम के गाइडेंस में स्टूडेंट पूजा ने यह रिसर्च किया है।

इमल्शन पॉलीमराइजेशन तकनीक से किया तैयार

इस रिडिस्पर्सिबल पाउडर को हमने इमल्शन पॉलीमराइजेशन तकनीक से तैयार किया है। कहें तो ये एक्रिलाइट बेस्ड रिडिस्पर्सिबल पाउडर है। इसके लिए कई मोनोमल्स जैसे एक्रेलेट, डुटाइल एक्रेलेट, मिथाइलमिथ एक्रेलेट का इमल्शन पॉलिमराइजेशन कराया। बिना किसी केटलिस्ट के हमने इन मोनोमल्स का पॉलिमराइजेशन कराकर एक लिक्विड सॉल्यूशन बनाया। फिर उस लिक्विड सॉल्यूशन को 180 डिग्री तापमान पर स्प्रे ड्राइंग कर पाउडर फार्म में कन्वर्ट किया है जो आपके सामने है। हमारा यह रिसर्च पेटेंट हो चुका है अब हम कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से इसे बल्क में तैयार कर सकते हैं। जनता भी चाहे तो इस आरडी पाउडर की मदद से अपना घर सीलन से बचा सकती है।

अब जानें कैसे उपयोगी है यह पाउडर

इस पाउडर को सीमेंट, पुट्‌टी, चूना,में मिलाकर दीवारों पर कोट कर सकते हैं। सीमेंट का लगभग एक चौथाई भाग इतनी मात्रा मे यह पाउडर हमें इस्तेमाल करना है। इस पाउडर में कोई मेटल बेस कंटेंट नहीं हैं। इसलिए ये पूरी तरह प्रदूषण रहित, नॉन हर्जाड्स है। कम अमाउंट में भी ये बहुत अच्छा काम करेगा इसलिए लागत कम आएगी। इसे हाइड्रोफोबिक यानि जलविरोधी, जलनिरोधी कह सकते हैं। ये आसानी से पानी में रिडिस्पर्स पॉलीमर पाउडर है जो फ्री फ्लोइंग है। एक्रेलेट मोनोमर से बना है जो हाइड्रोफोबिक नेचर दिखाता है।
नॉन टॉक्सिक, वाटरप्रूफ आरडी पाउडर

इस पाउडर में कोई एक्सपेंसिव केटलिस्ट यूज नहीं हुआ। ये पूरी तरह सेफ नॉन टॉक्सिक है। अक्सर देखते हैं कि पुट्‌टी के बाद भी दीवार पर जो सीमेंट होता है वो अंदर ही अंदर सड़ने लगता है। क्योंकि पानी दीवार से खत्म नहीं होता। सीलन दीवार को अंदर ही अंदर खोखला करती रहती है और सीमेंट सड़ जाता है। लेकिन ये आरडी पाउडर पानी को पूरी तरह खत्म कर देगा। ये दीवारों पर या हवा के संपर्क में भी खराब नहीं होगा। रिडिस्पर्सिबल पॉलिमर पाउडर कॉस्मेटिक, ड्रग, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री बहुत जगह यूज होते हैं। हमारा पाउडर एक्रेलिक बेस्ड है जो कंस्ट्रक्शन में यूज होगा। वाटर रीजिजटेंट पाउडर है। बाजार के दूसरे आरडी पाउडर से सस्ता और सुरक्षित है।

10 तरह के पाउडर बनाए सब फेल

हम आरडी पाउडर बना रहे थे। लेकिन वो सीलन को रोक नहीं पा रहे थे। कहीं न कहीं दीवार पर पानी सीक होकर सीलन आ रही थी। तो सोचा कि सीलन को कैसे पूरी तरह खत्म कर सकें। इस पाउडर को बनाने में पूरे 2 साल लगे। हम इस रिसर्च पर वर्क 2 सालों से कर रहे थे। बार-बार पाउडर बनाते लेकिन वो फेल हो जाता। कोई सॉल्यूशन पूरी तरह मॉश्चर को सोक करने में कारगर नहीं हो रहा था। पेस्ट फार्म, लिक्विड फार्म हर तरह का सॉल्यूशन बनाया। कोई फार्मूला इतना परफेक्ट नहीं था। फिर लास्ट में ये पाउडर बना। लगभग 10 बार हमने ये पाउडर बनाया लेकिन उसमें हर बार कमी रह जाती थी। ये सॉल्यूशन नॉन हर्जाड्स है।

सीलन को कर देगा पूरा खत्म

छात्रा का दावा है कि इस पाउडर की कोटिंग सीलन को पूरी तरह खत्म कर देगी। कहें तो यह पाउडर दीवारों को वाटरप्रूफ बनाकर उनका सुरक्षा कवच बन जाएगा। पानी को सोखकर सीलन खत्म कर देगा।