कमाल की टेक्नोलॉजी! 9वीं की छात्रा ने बनाया अनोखा मॉडल, अब हवा-पानी से भी बन सकेगी बिजली

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  मेरठ: वर्तमान समय की बात की जाए तो बिजली आम लोगों की जरूरत हो गई है. जिस तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ रही हैं. ऐसे में आने वाले समय में बिजली की ज्यादा खपत बढ़ेगी. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए श्री शांति सागर दिगंबर जैन छपरौली गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा नाइंथ की छात्रा आरुषि वर्मा द्वारा ब्लॉकचेन जनरेट मॉडल तैयार किया गया है, जिसकी प्रशंसा एनएएस इंटर कॉलेज में आयोजित मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हुए विशेषयज्ञ करते आए.

दरअसल, इस छात्र आरुषि द्वारा जो मॉडल तैयार किया गया है. उसको पंखा पानी और वायरिंग की एक चैन के माध्यम से तैयार किया गया है. ताकि तेज बरसात और हवाओं का भी हो सके. इस मॉडल को तैयार करने के लिए उन्होंने पंखे में पंखुड़ी के रूप में प्लास्टिक की चम्मच, डीवीडी कैसेट, मोबाइल की बैटरी और मोटर का उपयोग किया गया है.

इस तरह जनरेट होगी बिजली
बाल वैज्ञानिक आरुषि ने बताया कि अभी तक देखा जाता है कि जैसे ही तेज हवाएं आती हैं. तो हर किसी को डर लगने लगता है. बारिश में तो काफी दिक्कत होगा सामना भी करना पड़ता है. लेकिन दोनों ही मौसम में यह पंखा आपको बिजली बनाते हुए दिखाई देगा. मानसी का कहना है कि जितनी तेजी से यह पंखा घूमेगा. इसमें जो वायरिंग जनरेट की गई है. उसके माध्यम से बिजली जनरेट होगी.क्योंकि जो एक मॉडल तैयार किया गया है यह ब्लॉकचेन अर्थात पंखे की मोटर से वायरिंग निकलते हुए जाएगा. यह आगे जाकर ट्रांसफार्मर के माध्यम से बिजली जनरेट कर सकेगा.

10 मिनट में मोबाइल की बैटरी करे चार्ज
उन्होंने बताया कि अभी जो उन्होंने मॉडल उपयोग किया गया है. उसमें वह 500 एमएच की मोबाइल बैटरी को मात्र 10 मिनट में ही चार्ज कर लेती है. वह बताती है कि पंखे के आसपास इस तरीके से सेटअप लगाया गया है. जिससे की बारिश का पानी एक जगह इकट्ठा होते हुए इस पर गिरने लगे. जैसे इसकी पंखुड़ियां पर पानी गिरता रहेगा. यह घूमती रहेगी. उससे भी बिजली जनरेट होगी