अग्निशमन सेवा सप्ताह पर आर्यकुल कॉलेज में हुआ नुक्कड़ नाटक

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने आग से बचाव के साधन और उपायों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्य करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि आगजनी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता, ना ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता। लेकिन अगर हम सावधानी बरते तो, काफी हद तक आग से होने वाली घटनाएं कम हो सकती हैं।

आर्यकुल कॉलेज में अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता​ विभाग के सोनी, लक्ष्मी, कोमल, योगेश, समीक्षा, पायल, प्रियांशी के साथ अन्य विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कॉलेज के बच्चों को जागरूक किया।

वहीं, हर्षित, लक्ष्मी, कोमल और लाल सिंह ने अपने भाषण-कविता से आग से होने वाले नुकसान व उससे बचने के उपाय बताएं। अंत में आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने प्रस्तुतकर्ताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका डॉ. रेखा सिंह के साथ अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राशि मिश्रा ने किया।