‘स्त्री 2’ ने चौथे मंडे को तोड़ा ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड, बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म ने इतना ज्यादा कलेक्शन कर लिया है कि हर कोई हैरान रह गया है. दिलचस्प बात ये है कि ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है लेकिन दर्शकों के सिर से इसका फीवर उतरने का नाम नहीं ले रही है.ये हर दिन तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 26वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 26वें दिन कितनी कमाई की है?

‘स्त्री 2’ ने वो कमाल कर दिखाया है जो बड़े स्टार कास्ट की बड़े बजट वाली फिल्में नहीं कर पाई. ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म तो काफी पहले ही बन गई थी वहीं अब ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने तीसरी हिंदी फिल्म भी बन गई. ‘स्त्री 2’ रिलीज के चौथे हफ्ते में है और अब भी इसकी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर ढीली नहीं पड़ी. दरअसल अपनी दमदार कहानी और स्टार कास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ ही शानदार निर्देशन की बदौलत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है और हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए दए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 307.80 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 145.80 करोड़ रहा. वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 72.83 करोड़ का कलेक्शन किया और चौथे वीकेंड पर ‘स्त्री 2’ की कमाई 25.01 करोड़ रुपये रही. इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 551.44 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे मंडे के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के चौथे मंडे यानी 26वें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘स्त्री 2’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 554.69 करोड़ रुपये हो गई है.

‘स्त्री 2’ ने तोड़ा ‘एनिमल’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड

‘स्त्री 2’ ने हद कर दी है. ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. रिलीज के 26वें दिन भी इस फिल्म ने बड़ा कारनामा कर दिखाया. दरअसल चौथे मंडे को ‘स्त्री 2’ की कमाई में गिरावट तो देखी गई लेकिन इसने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर एनिमल के इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन (553.87 करोड़) को मात दे दी है. इसी के साथ ‘स्त्री 2’ अब जवान (640.25 करोड़) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट

‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई ‘स्त्री’ की सीक्वल है. इस हॉरर कॉमेडी का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और ये दिनेश विजान के सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं इंस्टॉलमेंट है. फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया है. वहीं पकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का धांसू कैमियो है.