शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 49 हजार के पार- निफ्टी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

Business

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) आज सप्ताह के पहले कारोबारी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329.33 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर 49,111.84 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.90 अंक (0.58 फीसदी) ऊपर 14,431.20 के स्तर पर खुला। चौतरफा तेजी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 196.93 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।कंपनियों की तीसरी तिमाही में मजबूत कमाई की उम्मीद में बीएसई सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 300 अंक की छलांग के साथ पहली बार 49 हजार अंक के पार पहुंच गया।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के जोरदार तिमाही नतीजों के बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी भी 14400 अंक के करीब पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज  का दिसंबर तिमाही में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.2 फीसदी बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 8701 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 8118 करोड़ रुपये था। दिसबंर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 4.7 बढ़कर 42015 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 40,135 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 2021-22 के लिये दहाई अंक में आय वृद्धि का अनुमान जताया है।

बता दें कि वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 689 अंक की छलांग लगाकर अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 689.19 अंक या 1.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,782.51 अंक पर बंद हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान इसने 48,854.34 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 209.90 अंक या 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,347.25 अंक के अपने नए रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 14,367.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।