शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 61 हजार पर हुआ बंद

Business

(www.arya-tv.com) सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट रही लेकिन सेंसेक्स 61 हजार के पार बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 206.93 अंकों की गिरावट के साथ 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,210.95 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में गिरावट के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स बुधवार को 207 अंक टूट गया। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 6 फीसद से अधिक की गिरावट के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और टाटा स्टील का स्थान रहा। तो वहीं एशियन पेंट्स, सन फार्मा, इंफोसिस, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहे।

एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज भी मध्य सत्र सौदों में नकारात्मक नोट पर कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 फीसद की गिरावट के साथ 84.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

आज सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला था।