10 महीने में डबल हो गया शेयर बाजार, 50000 हजार का आंकड़ा हुआ पार

Business

(www.arya-tv.com) सेंसेक्स ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाते हुए आज पहली बार 50000 के स्तर को पार कर गया। 10 महीने पहले की ही बात है जब देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने बीते साल मार्च महीने में लॉकडाउन लगा दिया था और इसका सीधा असर शेयर बाजार पर नजर आया। बीएसई का सेंसेक्स 26000 के भी नीचे आ गया। सेंसेक्स पर 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और कारोबार 45 मिनट तक के लिए रोक दिया गया। हालांकि, कारोबार दोबारा शुरू होने के बाद भी शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी रहा। ऐसा तब दस दिनों के कारोबारी दिवसों में दूसरी बार हुआ। इससे पहले 13 जनवरी को निफ्टी में लोअर सर्किट लगा था। अब करीब 10 महीने बाद शेयर बाजार मार्च की तुलना में डबल हो गया है।

सेंसेक्स बीते साल मार्च में 3,935 अंकों और 13 फीसदी की गिरावट के साथ 25,981 के स्तर पर बंद हुआ और सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई का निफ्टी 1,135 अंक फिसलकर 13  फीसदी की गिरावट के साथ 7,610 क स्तर पर बंद हुआ। दस महीने बाद आज 21 जनवरी 2021 को रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार निकल गया। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।