एसटीएफ ने मेरठ में की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों की फैक्ट्री को पकड़ा

## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में एसटीएफ और सरधना पुलिस ने शनिवार को पिठलोकर गांव में तमंचा फैक्टरी पकड़ी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर 19 तमंचे बरामद किए। तीन आरोपी गुफरान उर्फ पप्पू, आशु और खालिद निवासी पिठलोकर फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है।

मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने पिठलोकर गांव में छापा मारा। यहां से शहजाद निवासी पिठलोकर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा फैक्टरी पकड़ी। पुलिस ने बताया कि शहजाद और आशु शातिर बदमाश हैं। तमंचे बनाने और सप्लाई करने के मामले में दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। करीब 10 साल से पिठलोकर में तमंचा बनाने का धंधा चल रहा था।

मेरठ के अलावा दूसरे जिलों में आशु की सेटिंग है। आशु की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा होगा कि कहां-कहां तमंचे सप्लाई किए गए हैं। मौके पर 19 तमंचे के अलावा अधबने तमंचे और औजार बरामद हुए हैं। फरार आरोपियों की तलाश में एसटीएफ और सरधना पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शहजाद ने बताया कि वह दिन में दो-तीन तमंचे बना देता था। एक तमंचे को 25 सौ रुपये में बेचते थे। कारीगर को एक हजार रुपये के हिसाब से देते थे। गांव में कई युवक तमंचा बनाने का काम करते हैं। आशु की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुलेंगे।