STF ने MTS परीक्षा के छह सॉल्वर को किया अरेस्ट: बहनोई की जगह परीक्षा देने आया था सॉल्वर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर STF ने आवास विकास-3 अंबेडकरपुर के अनजिप टेक्नोलॉजी सेंटर से सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 6 को अरेस्ट किया है। 19 जनवरी को SSC की एमटीएस परीक्षा में सॉल्वर गिरोह ने सेंधमारी की थी, लेकिन STF ने इन्हें पहले दबोच लिया। सभी के खिलाफ FIR दर्ज करके जेल भेज दिया गया।

जांच में सामने आया है कि एक सॉल्वर सात एग्जाम देने के बाद पकड़ा गया।। गैंग के सदस्यों के पास मिले दस्तावेज से पूरे गिरोह का खुलासा करने के लिए STF काम कर रही है।

बिहार का गैंग करा रहा यूपी SSC- MTS में भर्ती

STF इंस्पेक्टर लान सिंह ने बताया कि अनजिप टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में एसएससी के एमटीएस परीक्षा 19 जुलाई को चल रही थी। सेकेंड शिफ्ट में प्रवेश के दौरान चेकिंग में संदिग्ध होने पर स्टाफ ने इंद्रजीत कुमार सिन्हा नाम के कैंडीडेट को रोक लिया। उसका फोटो मिलान नहीं हो रहा था। जांच में पता चला कि यह इंद्रजीत नहीं बिहार नालंदा नूरसराय निवासी अमरेंन्द्र है।

वह अपने बहनोई इंद्रजीत का MTS में सेलेक्शन कराने के लिए उसकी जगह पर परीक्षा देने बैठा था। इसके बाद एसटीएफ ने बिहार नालंदा के नूरसराय निवासी आरपी कुमार, नालंदा मोहनपुर निवासी सुमन कुमार, जलालपुर हरनौथा निवासी सतीश कुमार और बिहार नवादा के रजौली जिला के धम्मौल के अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया।

इन सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।जांच में सामने आया है कि बिहार का सॉल्वर गैंग यूपी की MTS में हावी है। एक दो नहीं हजारों छात्रों की जगह सॉल्वर बैठाकर परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया है।

एक सॉल्वर के पास कई एडमिट कार्ड मिले, सभी दस्तावेज जाली
जांच में सॉल्वरों के पास से एक-दो नहीं दर्जनों एडमिट कार्ड मिला है। पूछताछ में पता चला कि सॉल्वर महज 25 से 50 हजार में परीक्षा देता है। रैकेट चलाने वाले माफिया अभ्यर्थियों से दो से तीन लाख रुपए प्रति परीक्षा लेते हैं।

एक दिन पहले भी पकड़े गया था सॉल्वर
अनजिप इंस्टीट्यूट में एक दिन पहले 18 जुलाई को भी एक सॉल्वर और अभ्यर्थी पकड़ा गया था। चेकिंग के दौरान अभ्यर्थी कुश कुमार की जगह राजेश कुमार नाम का युवक फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने के लिए घुसा। चेकिंग कर रहे केंद्र व्यवस्थापक राजीव मिश्रा को फर्जी दस्तावेजों को देख शक हुआ।

जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परीओना, नूरसराय नालंदा, बिहार के राजेश कुमार को धर दबोचा‌। इसके बाद अभ्यर्थी कुश को भी सेंटर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने अगले दिन अन्य को प्लानिंग के तहत दबोच लिया।

सरगना फरार, तलाश में ताबड़तोड़ दबिश
एसटीएफ इंस्पेक्टर लान सिंह ने बताया कि सॉल्वर गैंग के मास्टर माइंड अविनाश और पुरुषोत्म फरार हैं। बिहार के रहने वाले दोनों शातिर ही सॉल्वर गैंग के मास्टर माइंड हैं। इसके साथ ही दोनों ने सैकड़ों छात्रों को एसएससी एमटीएस में पास कराने का ठेका लिया है। दोनों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे गिरोह का खुलासा होगा।