स्टीव स्मिथ IPL 2021 खेलने से कर सकते हैं मना, यह है वजह

Game

(www.arya-tv.com) IPL 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। इस सीजन से लिए राजस्थान ने उन्हें रीलिज कर दिया था। स्मिथ जैसे खिलाड़ी पर ज्याद बोली नहीं लगी ये हैरान करने वाला रहा और अब उन्हें लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि, वो शायद आइपीएल के 14वें सीजन में खेलने से मना कर सकते हैं।

माइकल क्लार्क ने कहा कि, ऐसा हो सकता है कि स्मिथ कम पैसों में खरीदे जाने का वजह से शायद इस सीजन में खेलने से मना कर दें। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने साल 2018 में स्मिथ को 12.5 करोड़ में रिटेन किया था और वो पिछले सीजन में टीम के कप्तान थे। स्मिथ की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और ये टीम इस सीजन में सबसे निचले पायदान पर रही थी।

माइकल क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पॉडकास्ट पर कहा कि, मुझे पता है कि आइपीेएल में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जैसा कि वो चाहते रहे होंगे। पिछला सीजन भी उनके लिए काफी खराब रहा। मुझे आश्चर्य है कि, उन्हें जो पैसा मिला है तो 4 लाख डॉलर से भी कम है, लेकिन ये भी अच्छी रकम है। हालांकि पिछले साल उन्हें जो राशि मिली थी और वो राजस्थान के कप्तान भी थे। अभी उन्हें हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन भी हैं तो ऐसे में कुछ भी हो सकता है। स्मिथ ने पिछले सीजन में यूएई में राजस्थान के लिए खेले गए 14 मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 311 रन बनाए थे। क्लार्क ने कहा कि, स्टीव स्मिथ दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन वो इससे ज्यादा दूर भी नहीं हैं। विराट कोहली नंबर एक हैं पर स्मिथ भी दुनिया के टॉप तीन बल्लेबाजों में से एक हैं।