प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक पंकज सिंह ने अनुसूचित बस्ती में जनसंपर्क और चौपाल कर गिनाई भाजपा सरकार की योजनाएं

National

(www.arya-tv.com) भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान में आज प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने आलमनगर में जलालपुर बस्ती में दलित नेताओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व बस्ती में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार की दलित और गरीबों के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

जन-संपर्क और चौपाल के दौरान बस्ती में लोगों से संवाद करते हुए कहा पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार न सिर्फ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान करती है, बल्कि उनकी विरासत को भी आगे ले जा रही है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सपने को भी साकार कर रही है।

आज अनुसूचित वर्ग के लोग भी मानते हैं कि सरकार उनके हितों के प्रति गंभीर है और योजनाओं के जरिये सभी का उत्थान कर रही है। उनके सपने को पूरा करने के लिए आजाद भारत में किसी ने कदम उठाया तो वह हमारे वह हमारे नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह कदम उठाया।
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पार्टी द्वारा देशभर में स्वच्छता अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है।

आज यही कारण है कि छोटे बच्चे बुजुर्ग और सभी नहीं चाहते कि कहीं भी गंदगी हो और सभी उसके प्रति जागरूक हो गए हैं जब हमारे प्रधानमंत्री जी और बड़े नेता झाड़ू लेकर निकले तो विपक्ष के लोग हंसते थे कि कि देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और वरिष्ठ नेता गण झाड़ू लगाएंगे तो देश कैसे चलेगा ।

सभी ने बहुत कटाक्ष किया लेकिन प्रधानमंत्री जी कहीं पर रुके नहीं और उनकी पहल पर उनके मंत्रिमंडल के मंत्री ही नहीं देश के हर वर्ग के व्यक्ति आज स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं और अपना घर के अंदर, गली में और प्रत्येक स्थान पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं ।हमें इस जिम्मेदारी को आगे भी इसी प्रकार निभाना है पार्टी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभी समाप्त हुआ है लेकिन यह हमे संकल्प लेना है कि इस देश को हम स्वच्छ रखेंगे यह हमें पूरा करना है।

प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता अभियान में स्वयं शामिल होकर स्वच्छता के लिए पुनः बड़ा संदेश दिया।क्षेत्रीय नागरिकों में रामरती और अन्य लोगों ने क्षेत्र में पार्क के सौंदर्यीकरण और कल्याण मंडप निर्माण की मांग रखी जिसको पूरा करने का पंकज सिंह ने आश्वासन दिया।

पंकज सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव के उपरांत आज क्षेत्र में आने के बाद यह देखकर बड़ा अच्छा लगा कि सभी जगह इंटरलॉकिंग टाइल्स लगी है और नाली का भी निर्माण हो चुका है यह सब विकास के कार्य निरंतर चल रहे है। फ्लाईओवर की मांग भी रक्षा मंत्री जी के द्वारा पूरी की गई है। जिसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।क्षेत्र में अंडर पास भी शीघ्र बनकर पूरा होगा। क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार निरंतर निर्माण कार्य की प्रक्रिया पार्टी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इसी प्रकार निरंतर चलती रहेगी।

योगी जी की सरकार आने के बाद हम देख रहे हैं कि सफाई कर्मियों के लिए विभिन्न प्रकार की और अनुसूचित वर्ग के लिए मोदी जी और योगी सरकार ने बच्चों की पढ़ाई से लेकर बेटियों के विवाह तक अनेको कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। बच्चों को स्कॉलरशिप दी जा रही है उनकी नौकरी के लिए व्यवस्था की जा रही है और क्षेत्र की अन्य समस्याओं के लिए भी पार्षदों और मंडल अध्यक्षों के माध्यम से जो भी प्राप्त होगी।

उसका समय-समय पर निराकरण किया जाएगा और यह मैं आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि बिना किसी भेदभाव के सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आपको निरंतर प्राप्त हो ऐसा हमारा प्रयास है और इसी उद्देश्य से मैं आपके बीच में उपस्थित हूं। कोई भी महापुरुष की जयंती हो उस अवसर पर कार्यक्रम करने से ही हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती बल्कि उनके जीवन से जो संदेश मिलता है उसको अपने जीवन में और आगामी पीढ़ियों के भविष्य में उसको उतार कर उनके भविष्य को कैसे उज्जवल बनाएं और अपने देश को कैसे मजबूत बनाएं।

इस नजरिए से महात्मा गांधी जी के आदर्श और उनके जीवन की गतिविधियों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए बच्चों के अंदर यह भाव जगाने के लिए कार्य करना है।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बस्तियों में जनसंपर्क के दौरान पश्चिम विधानसभा उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, विवेक सिंह तोमर, सौरभ वाल्मीकि,मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा , पार्षद नागेंद्र सिंह, रेखा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।