यहां हुआ रहस्यमयी विस्फोट, उठा ऐसा ‘आग का गोला’ जैसे उगा हो सूरज, नजारा देखकर दंग रह गए लोग!

# ## International

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड सिटी में जोरदार विस्फोट हुआ है. जो इतना जबरदस्त था कि उससे आकाश नारंगी हो गया. उसकी आवाज इलाके में काफी दूर तक सुनी गई. शाम के समय हुए इस भयंकर विस्फोट ने लोगों को बुरी तरह से डरा दिया. वे उसके कारण आकाश में फैली नारंगी रंग की रोशनी देखकर दंग रह गए. उनकी नींद पूरी तरह से उड़ गई है. अब इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि विस्फोट के समय आसमान में किस तरह से ‘आग का गोला’ फूटा था. यह बिल्कुल सूरज के उगने जैसा नजारा था.

किस वजह से हुआ ये विस्फोट?: डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि आकाशीय बिजली गिरने से यह शक्तिशाली विस्फोट हुआ है. जिससे ऑक्सफ़ोर्ड का आसमान आग की भयंकर लपटों से जगमगा उठा. सेवर्न ट्रेंट ग्रीन पावर नाम की कंपनी ने इस विस्फोट के कारणों की पुष्टि की है. उसने अपने फेसबुक पेज पर बयान जारी कर बताया कि ‘सोमवार शाम करीब 7.20 बजे बिजली गिरने की वजह से इलेक्ट्रिक सप्लाई सर्विस आग लगने की वजह से ठप हो गई है.’

लोगों पर क्या पड़ा असर?

इलेक्ट्रिक सप्लाई सर्विस में आग लगने की वजह से इलाके में बत्ती गुल हो गई. लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. एक शख्स ने इस विस्फोट का एक चौंका देने वाली वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है और लिखा, ‘ऑक्सफोर्ड में किसी और ने भी उस आग के गोले को देखा? जोरदार विस्फोट और फिर आकाश में ऐसा कुछ दिखा.’ वहीं एक अन्य शख्स ने बताया, ‘आसमान लगभग 2 मिनट तक चमक रहा था और फिर गायब हो गया.’

ऑक्सफोर्ड में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि जगमगाता आकाश ‘पल्सिंग’ हो रहा था. ऑनलाइन एक वीडियो शेयर करते हुए उसने उसके कैप्शन में लिखा, ‘हमारी खिड़कियों से ऑक्सफोर्ड के नॉर्थ वेस्ट की ओर देखते हुए इस अजीब आकाश को देखा. मुझे लगता है कि यह ऊपर से गुजरे बिजली के तूफान के कारण लगी आग है.’