शाहाबाद के विधायिका और उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी के पति स्मृतिशेष उपेन्द्र तिवारी पूर्व विधायक की 16वीं पुण्यतिथि पर अम्बेडकर पार्क (बड़ी फील्ड) शाहाबाद में आयोजित मेगा मेला, स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ एवं विधायक निधि से लिये गए हेल्थ एटीएम का लोकार्पण प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह के द्वारा किया गया जिसमें 800 से अधिक लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया, बेसिक टीचर्स को टेबलेट वितरित किए, दिव्यांगजन को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए, आंगनवाड़ी के बच्चों को बैग व खिलौने दिए, किसानों को निःशुल्क बीज के पैकेट उपलब्ध करवाए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद जय प्रकाश रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, विधायकगण माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व आशीष सिंह आशू, ब्लॉक प्रमुख गण त्रिपुरेश मिश्रा, कुशी बाजपेयी, श्यामू त्रिवेदी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्यजन के साथ बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।