प्रदेश सरकार फिरोजाबाद में हर घर नल की योजना लागू करने जा रही : मुख्यमंत्री योगी

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद के तिलक इण्टर कॉलेज में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित किया और लगभग 269 करोड़ रुपये लागत की 248 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन विकास परियोजनाओं में 131 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 120 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 137 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 128 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  ने जनपद फिरोजाबाद के प्रबुद्धजनों-उद्योगपतियों, व्यापारियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों व युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद फिरोजाबाद के लोगों ने कांच उद्योग को मूर्तियों एवं कलाकृतियों के माध्यम से एक वैश्विक पहचान दी है। इसे और अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। फिरोजाबाद के कांच उद्योग से 01 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जाता है। यहां डिजाइनिंग, पैकेजिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना से यह उद्योग 05 हजार करोड़ रुपये का निर्यात करेगा। इसलिए यहां डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के साथ पैकेजिंग इंस्टीट्यूट के लिए कार्य करना होगा। हम जब वैश्विक मंच पर तुलना करते हैं, तो फिरोजाबाद के कांच उद्योग के सामने दुनिया का कांच उद्योग कहीं नहीं ठहरता। हमारे यहां अच्छा स्किल है। हमें ब्राण्ड को प्रमोट करने की आवश्यकता है।

इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्याें पर लघु फिल्म का अवलोकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को प्रतीकात्मक चेक, ओ0डी0ओ0पी0 योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत युवाओं को स्मार्टफोन एवं दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल प्रदान कीं।

मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कराये गये विकास कार्याें पर पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने जिला उद्योग विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर हस्तशिल्पियों द्वारा बनायी गयी कांच की कलाकृतियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।