गोरखपुर के एसएसपी ने बनाया ईगल दस्‍ता, जानिए किसका कौन सी टीम करेगी सफाया

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) विदेश भेजने और नौकरी के नाम पर झांसा देकर ठगी करने गिरोह का सफाया करने के लिए एसएसपी ने टीम ईगल बनाया है। एसपी सिटी के नेतृत्व में गठित हुई टीम जिले में अब तक दर्ज हुए मुकदमे उसमें हुई कार्रवाई का विवरण जुटा रही है।गाढ़ी कमाई उड़ाने वाले कबूतरबाज व जालसाजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर पुलिस संपत्ति जब्त कराएगी।

विदेश भेजने व नौकरी के नाम ठगी करने वाले होंगे निशाने पर

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने हर माह औसतन दो से तीन मामले सामने आते हैं।गोरखपुर-बस्ती मंडल में कबूतरबाजी एक व्यवसाय बन गई है, जिसके माध्यम से बेरोजगारों से लाखों की रकम लेकर ऐजेंट टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज देते हैं।जिसकी जानकारी वहां पहुंचने पर होती है। यह मामला सामने आते ही एसएसपी डा. विपिन ताडा ने गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसपी सिटी की अगुवाई में टीम गठित की है। टीम ईगल में एएसपी/सीओ बांसगांव, सीओ कैंट के अलावा कैंट, खोराबार, गुलरिहा, शाहपुर, बड़हलगंज और गगहा थानेदार को भी रखा गया है।

सामने आए प्रमुख मामले

जनवरी 2020 : पिपराइच के ताज पिपरा चौराहे पर कार्यालय खोलने वाले जालसाजों ने पर्चा बांटकर दुबई एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। झांसे में आकर 53 लोगों ने 70 से 80 हजार रुपये दे दिए। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो बताया गया कि वीजा और टिकट फर्जी हैं। गोरखपुर पहुंचने पर एजेंट का कार्यालय बंद मिला।

पांच अप्रैल 2016 : कैंट इलाके में आजाद चौक पर कार्यालय खोलने वाले जालसाज ने दुबई में नौकरी का विज्ञापन दिया। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के 700 युवकों ने बायोडाटा और पासपोर्ट जमा कर दिए। वीजा के नाम पर सभी ने 15-15 हजार रुपये जमा किए। तय तिथि पर कार्यालय पहुंचे तो संचालक फरार मिला।

10 फरवरी 2017 : एसटीएफ गोरखपुर ने कैंट क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर फर्जी पासपोर्ट, वीजा और एग्रीमेंट बनाने वाले गिरोह को पकड़ा। बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज मिले। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सैकड़ों लोगों से करीब एक करोड़ की रकम वसूल चुके हैं।

12 सितंबर 2016 : एसटीएफ ने चंडीगढ़ की कंपनी के नाम पर कनाडा, खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा। उनके पास से 30 पासपोर्ट, 29 फर्जी वीजा, कनाडा की कंपनी से जारी फजी नियुक्ति पत्र सहित तमाम सामान मिले।

विदेश भेजने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वालों पर कार्रवाई के लिए एसपी सिटी की नेतृत्व में गठित हुई टीम ने छानबीन शुरू कर दी है।पिछले पांच साल के भीतर जिले में कबूतरबाजी के कितने मामले दर्ज हुए, किस थानाक्षेत्र में सबसे ज्यादा घटना हुई, कितने आरोपित पकड़े गए इसका विवरण थानेदारों से मांगा गया है।कस्बा, गांव व मोहल्ले में विदेश भेजने दावा करते हुए कार्यालय खोलने वाले एजेंटों का भी सत्यापन होगा।जालसाजों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त कराई जाएगी।