(www.arya-tv.com) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन 24 नवंबर को जारी किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी 28 दिसंबर 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्रबल , सचिवालय सुरक्षा बल व असम राइफलमैन सहित अन्य के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे आवेदन का नोटिफिकेशन पढ़कर ही आवेदन करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म आयोग की तरफ से रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
जारी डिटेल्स के मुताबिक भर्ती के जरिए करीब 50000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। परीक्षा 13 भाषाओं में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।