सपा से महापौर पद की प्रत्याशी वंदना ने दाखिल किया अपना नामांकन 

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन का आज पांचवा दिन है। शुक्रवार को सपा से महापौर पद की प्रत्याशी वंदना बाजपेई अपना नामांकन दाखिल किया। अभी तक कांग्रेस, भाजपा और बसपा के दावेदारों ने नामांकन फॉर्म तो खरीद लिया है,लेकिन दाखिल नहीं किया है।

उधर भाजपा ने अभी तक न तो महापौर पद पर प्रत्याशी की घोषणा की है और न ही पार्षद पद पर पत्ते खोले हैं। इससे कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ने लगी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नामांकन के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। हालांकि सपा को छोड़कर बसपा,कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक पार्षद पद पर प्रत्याशियों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।

नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन महापौर पद के लिए पहला नामांकन हुआ। विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ नगर निगम पहुंच सपा की प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने पौने दो बजे के बाद रिटर्निंग ऑफिसर अतुल कुमार को नामांकन पत्र सौंपा।

उन्होंने कहा कि जनता को तानाशाही से मुक्त कराना लक्ष्य है। काम कागजों या भाषणों में ही नहीं धरातल पर दिखे, इस उद्देश्य के साथ चुनाव लड़ रही हूँ। नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद राजा राम पाल और कमल वाल्मीकि भी मौजूद रहे।

भाजपा से 2 अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदकर चुनावी माहौल में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। चुन्नी गंज निवासी भाविका चौहान ने एक नामांकन पत्र और अनवरगंज से माया गुप्ता ने 4 सेट नामांकन पत्र खरीदा। वहीं भाजपा ने अभी तक न तो महापौर और न ही पार्षद पद पर एक भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। ऐसे में महापौर पद पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

वहीं आम आदमी पार्टी से शुक्रवार को महापौर पद पर इश्मा जहीर ने नामांकन पत्र खरीदा। हालांकि नामांकन पत्र खरीदते हुए उन्होंने अपना पता गोमती नगर लखनऊ का दर्ज कराया। वहीं एआईएमआईएम से भी महापौर सीट पर तलाक महल निवासी प्रत्याशी शाहना परवीन ने 1 नामांकन सेट खरीदा।