एसआरएमयू में खेल “कुंभ उल्लास” का समापन

Lucknow
  • एसआरएमयू के खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा

(www.arya-tv.com)बाराबंकी। श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय देवा रोड लखनऊ में चल रहे  वार्षिक खेल कुंभ “उल्लास-2023” का  समापन हो गया। इस खेल कुंभ में लखनऊ और बाहर से आए हुई विभिन शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इन खेल प्रतियोगिताओं में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय खिलाड़ियों ने अपना जलवा कायम रखा। विभिन्न खेलों में विजेता रही टीमों को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक खेल कुंभ “उल्लास-2023” का विधिवत समापन हो गया। श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय एवं बाबू बनारसीदास विश्वविद्यालय की टीमों के बीच हुए कबड्डी के एक कड़े मुकाबले मेें श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय की टीम ने बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय की टीम को हरा दिया। इसी तरह क्रिश्चियन कॉलेज और बाबू बनारसीदास की टीम के बीच एक बास्केटबॉल के मुकाबले में क्रिश्चियन कॉलेज की टीम ने विजय हासिल की।

बास्केटबॉल में ही श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय की महिला टीमों के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने जीत हासिल की। टेबल टेनिस में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय की टीमें ही विजेता और रनरअप रही। वालीबॉल में श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय की टीम ने अपनी खेल प्रतिद्वंदी इंटीग्रल विश्वविद्यालय की टीम को हराया। डॉ.बलवीर सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. संचालिका और डॉ. सरिता के संयोजन में हुए शतरंज के अंतिम मुकाबले में बाबू बनारसीदास कॉलेज के ऋषभ पटेल ने आई.आई.एल.एम. कॉलेज लखनऊ के सौरभ अग्रवाल को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।

टेबल टेनिस के अंतिम एकल मुकाबलों में प्रथम और रनरअप दोनों ही स्थानों पर श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के छात्र विजेता रहे। इनमें विजेता उमंग श्रीवास्तव और गगन सिंह यादव रनरअप रहे। इसी तरह से कैरमबोर्ड प्रतियोगिताओं के फाइनल में बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी लखनऊ के मोहम्मद कमरान विजेता और नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ के मोहम्मद आदिल खान रनरअप रहे।

रंगारंग समापन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजीनीयिर पंकज अग्रवाल और प्रतिकुलाधिपति इंजीनियर पूजा अग्रवाल और कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) देेवेन्द्र कुमार शर्मा ने विेजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को हमेषा खेल भावना बनाए रखने की अपील की। इस पूरे खेल कुंभ का संयोजन डॉ. निधि शुक्ला, डॉ. सुनील कुमार सिंह और खेल अधिकारी किशन शर्मा थे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, विद्यार्थी एवं विभिन्न संस्थानों से आए खिलाड़ी मौजूद थे।