लखनऊ व्यापार मंडल का होली मिलन समारोह संपन्न : रक्षामंत्री को साल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Lucknow
  • रक्षामंत्री, डिप्टी सीएम विधायक पंकज सिंह समेत कई हस्तियां कार्यक्रम में हुई शामिल

(www.arya-tv.com)लखनऊ। राजधानी के ऐशबाग स्थित रामलीला ग्राउंड में शनिवार को लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधायक पकंज सिंह समेत अन्य व्यापारी बंधु शामिल रहे। कार्यक्र म का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । अमरनाथ मिश्र ने बताया कि पंकज सिंह एवं बनवारीलाल कंछल प्रांतीय अध्यक्ष उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसमें पंकज सिंह को मंचासीन पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र और मोमेंटो केदार नाथ मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया। इस समरसता के मौके पर लखनऊ के व्यापारियों ने एक साथ शपथ ली कोई न तो अध्यक्ष अलग था न तो कार्यकारिणी सदस्य सब एक साथ थे। विधायक पंकज सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

विधायक ने व्यापारियों को बधाई देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें सम्मानित मंच पर आने का मौका दिया है इसके लिए निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं । बनवारी लाल कंछल ने सभी को बधाई दी। वहीं अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा की आप जैसे लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री को प्राप्त का देशवासियों एवं लखनऊ के निवासी अभिभूत हैं जहाँ एक तरफ आपके रक्षामंत्रित्व काल में देश की सेना का मनोबल बढ़ा है और सभी सीमाओं पर हमारे सैनिक दुश्मन की आँख से आँख डाल का दुश्मनों को पीछे हटने को मजबूत नहीं करते बल्कि अंदर घुस कर मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ देश में स्व- निर्मित आयुधों का उत्पादन बढ़ा है हम आज निर्यात भी कर रहे है आपके ऐसे चमत्कारी व्यक्तित्व की तुलना लोह पुरुष के रूप में की जा सकती है एक तरफ जनता के प्रति आपका समर्पण लगाव एवं पितृत्व भाव संरक्षण देता है।

वहीं रक्षामंत्री के रूप में आपका पराक्रम दुश्मन को पीठ दिखाने को मजबूर करता है। रक्षामंत्री को पाँच पन्ने का एक व्यापारियों की समस्या का ज्ञापन भी सौंपा जिसे सभी व्यापारियों के सामने पढ़कर सुनाया और व्यापारियों की समस्या को अवगत कराया। राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमें ज्ञापन दिया है इसमें केंद्र सरकार से संबंधित समस्याओं के लिए सत्र समाप्त होते ही एक दिन समय लेकर सभी समस्याओं के लिए वित्तमंत्री या अन्य जिसकी भी जरूरत होगी उनके साथ एक बैठक दिल्ली में कराकर सभी समस्या हल करायी जायेंगी। राज्य की समस्या उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक देख लेंगे यदि हमारी भी जरूरत पड़ेगी तो मै पूरा प्रयास करूँगा। बजट में व्यापारियों के हित के लिए बजट में व्यवस्था की गयी है। ब्रजेश पाठक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारियों को बधाई दी व्यापारियों के हित में मेरी सरकार कार्य कर रही है।