- बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ स्पिक मैके चैप्टर का आयोजन
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में स्पिक मैके ( SPIC MACAY) चैप्टर के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के तौर पर पद्मश्री सम्मान से सम्मानित एवं स्पिक मैके के संस्थापक प्रो. किरण सेठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार ने सभी का स्वागत किया एवं प्रो. शिल्पी वर्मा ने सभी को मुख्य अतिथि एवं वक्ता के परिचय से अवगत कराया। मंच संचालन का कार्य डॉ. सूफिया अहमद द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. किरण सेठ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में धैर्यपूर्वक मानव मस्तिष्क पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता आपको अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करने और समस्याओं को अधिक कुशलता से हल करने में सक्षम बनाती है । साथ ही विद्यार्थी एवं अन्य लोग स्पिक मैके के साथ जुड़कर एकाग्रचित्त रहते हुए प्राचीन भारतीय संस्कृति, कला एवं सभ्यता को बचाने का कार्य कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान ध्यान संबंधी सूक्ष्म अभ्यास भी कराया गया। साथ ही स्पिक मैके की कार्यशालाओं का वीडियो प्रस्तुतिकरण भी किया गया। स्पिक मैके प्रायः एक स्वैच्छिक युवा आंदोलन है जो भारतीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, योग, ध्यान, शिल्प और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को बढ़ावा देकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम के अंत में, धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉ. शालिनी चन्द्रा द्वारा ने किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, फैकल्टी एडवाइजर प्रो. वेंकटेश दत्ता, कैप्टन डॉ.राजश्री, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शालिनी चन्द्रा, प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा , विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।