बिजनौर में राजकीय तकमील उत्त—तिब्ब—कालेज एवं चिकित्सालय द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सीय ​शिविर का आयोजन हुआ : डॉ.मनीराम सिंह

Lucknow
  • बिजनौर में राजकीय तकमील उत्त—तिब्ब—कालेज एवं चिकित्सालय द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सीय ​शिविर का आयोजन हुआ : डॉ.मनीराम सिंह

बिजनौर पार्षद कार्यालय में राजकीय तकमील उत्त—तिब्ब—कालेज एवं चिकित्सालय द्वारा क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की बहुत सी महिलओं ने आकर अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया और डाक्टरों से सलाह ली। शिविर में राजकीय तकमील उत्त—तिब्ब—कालेज एवं चिकित्सालय के डॉ. हाशिम और डॉ. मनीराम सिंह ने बताया कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के​ लिए इस विशेष चिकित्सीय कैम्प की व्यवस्था की गई है जिसमें ग्रामीण और शहरी दानों क्षेत्र की महिलांए यहां आकर पर परीक्षण अनुभवी टीम द्वारा करा सकती है। कैम्प के आयोजन में स्थानीय समाजसेवी डॉ.एक्यू हा​शमी ने इस कार्यकम में अपनी विशेष सहभागिता दिखाई। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से आग्रह किया गया कि वह कैंप में आकर के अपना निशुल्क चेक अप कराएं । कैम्प में डॉ. हाशमी, डॉ. मनीराम सिंह, डॉ. मरियम, डॉ. समसुल आलम, डॉ. रूसदा फातिमा, डॉ. साकिया, डॉ. यसिर, डॉ. रिजवान आजरा आदि स्टाफ ने कैंप में विशेष सहयोग दिया।