योगी सरकार में युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान, 14 फरवरी को विधानसभा में रोजगार मेला आयोजित होगा : डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow

(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर के विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के सफल प्रयास से जहां एक तरफ जी 20 और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से उ.प्र.निवेश के मामले में आगे निकल रहा है वही दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लखनऊ के प्रत्येक विधानसभा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले की शुरूआत सरोजनीनगर विधानसभा के शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़कर “आत्म निर्भर भारत” अभियान को सफल बनाने के​ लिए मुख्यमंत्री योगी लगातार प्रयास कर रहे हैं। योगी के आदेश पर सभी विधानसभाओं में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें सरोजनीनगर विधान सभा को पहले नंबर पर चुना गया है।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इसके लिए कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी सरोजनीनगर परिसर में 14 फरवरी 2023 को प्रातः 10 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी को सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा अपने बायोडाटा की प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेगें । इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है।