एसपी देहात ने अन्य अधिकारियों के साथ किया रोडवेज बस अडडे का निरीक्षण

National

रुडकी।(www.arya-tv.com) कुंभ को लेकर एसपी देहात ने अन्य अधिकारियों के साथ रोडवेज बस अडडे का निरीक्षण किया। फिलहाल की व्यवस्थाओं में कुंभ के दौरान फेरबदल किया जाएगा। डिपो में पथ प्रकाश और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

कुंभ मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कवायद शुरू कर दी है। हाईवे को जाम से मुक्त रखने के अलावा रूट डायवर्ट प्लान और विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अमलीजामा पहनाने के लिए धरातल पर काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को एसपी देहात एसके सिंह ने स्थानीय अभिसूचना इकाई, स्पेशल ब्रांच और डिपो अधिकारियों के साथ रोडवेज परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में वर्तमान की व्यवस्थाएं देखी।

आगामी कुंभ मेले के मद्देनजर एंट्री और एग्जिट गेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि पूरे परिसर को सीसीटीवी से लैस कराया जाएगा। डिपो में अनावश्यक लोगों का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। बसों में भी साफ-सफाई के अलावा नियमित चेकिंग होगी। डिपो परिसर के अलावा कार्यशाला, एंट्री गेट आदि में जाकर भी जानकारी ली। इस मौके पर एसपी देहात एसके सिंह, डीसीआईओ इंटेलिजेंस सुनीता वर्मा, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर, कार्यशाला फॉरमैन कसीम अहमद आदि मौजूद रहे।
0