साउथ कॉमेडियन योगी बाबू पर पोस्टर चोरी का लगा आरोप, यूजर्स बोले ये बात

# Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक दूसरे की नकल के किस्से अक्सर दिखाई-सुनाई देते रहते हैं। इंडस्ट्री में आपको फिल्म की कहानियां, संगीत, धुन, स्क्रिप्ट चोरी करने या कॉपी करने की खबरें आपने सुनी ही होंगी। बॉलीवुड पर अक्सर हॉलीवुड की फिल्मों के पोस्टर चुराने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार ये आरोप दक्षिण भारतीय फिल्म पर पोस्टर कॉपी करने का आरोप लगा है। अब पोस्टर कॉपी करने के बाद वो फैन्स के निशाने पर हैं और उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

विकी कौशल की फिल्म का पोस्टर कॉपी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विकी कौशल की फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाई पाई थी लेकिन इस फिल्म का पोस्टर एक बार फिर चर्चाओं में है।

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में योगी बाबू एक जाना पहचाना नाम हैं। वो तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं। अब उन पर विकी कौशल की फिल्म भूत भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप का पोस्टर चुराने के आरोप लगे हैं। दोनों पोस्टरों को देखकर साफ पता चलता है कि ये हूबहू चुराया गया है।

इस पोस्टर में तकनीक के जरिए विकी कौशल के चेहरे की जगह योगी बाबू का चेहरा लगा दिया गया है। इसके अलावा अलग दिखाने के लिए कुछ और चेहरे जोड़ दिए गए हैं। लेकिन बावजूद दोनों फिल्मों के पोस्टर्स को आसानी से पहचाना जा सकता है। योगी बाबू की फिल्म ‘Pei mama’ आने वाली है। ये फिल्म 24 सितंबर को रिलीज होगी

सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

इंटरनेट यूजर्स को जब इस पोस्टर के बारे में पता चला तो जमकर योगी बाबू के मजे लेने लगे। क्योंकि दोनों ही पोस्टर में हीरो के कपड़े मेल खा रहे हैं। यूजर्स बोल रहे हैं कि दोनों के पोस्टर्स को देखकर अलग होने का अंदाजा ही नहीं लगाया जा पा रहा है। यूजर्स पोस्टर चुराने के लिए इसके निर्माता पर फेस स्वैपिंग तकनीक का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं।