टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर:पंत की लगातार दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, 7 दिन लंदन में ही रहेंगे

Game

(www.arya-tv.com)टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। BCCI सूत्रों के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित ऋषभ पंत लगातार दूसरे टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। वे 8 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुए थे। वहीं, थ्रो डाउन एक्सपर्ट दयानंद गरानी के संपर्क में आए ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन और बॉलिंग कोच भरत अरुण ने भी RT-PCR टेस्ट क्लीयर कर लिया। हालांकि, पंत को 7 दिन और लंदन में ही रहना होगा। जबकि, टीम इंडिया के बाकी सदस्य प्रैक्टिस मैच खेलने डरहम पहुंच चुके हैं।

गांगुली ने पंत का बचाव किया
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत मामले में उनका बचाव किया। गांगुली ने कहा कि हर वक्त मास्क पहनकर रहना संभव नहीं है। पंत वेम्बली में इंग्लैंड और जर्मनी का प्री-क्वार्टरफाइनल मैच देखने पहुंचे थे। इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, दयानंद गरानी की कोरोना रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव आई थी।

इंग्लैंड में दर्शकों के लिए नए नियम बनाए गए
सौरभ ने न्यूज-18 से बातचीत में कहा कि हमने इंग्लैंड में यूरो कप और विम्बलडन दोनों टूर्नामेंट में देखा कि फैंस को लेकर नियमों में काफी बदलाव किए गए। अब भारी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे हैं। भारतीय टीम भी 20 दिन की छुट्टी पर थी। ऐसे में मास्क पहनकर रहना संभव नहीं है।

पंत 8 दिन आइसोलेशन में बिता चुके
पंत, दयानंद, भरत, साहा और अभिमन्यु को टीम इंडिया के साथ डरहम नहीं भेजा गया। पंत को आइसोलेशन में 8 दिन बीत चुके हैं। वहीं, दयानंद, भरत, साहा और अभिमन्यु को 10 दिन के आइसोलेशन के साथ ही 2 निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट भी लानी होगी। इसके बाद ही डरहम बुलाया जाएगा। भारत को 20 जुलाई से काउंटी-XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है। इसके बाद टीम एक और प्रैक्टिस मैच खेलेगी।

शुभमन की जगह ओपनर पर फैसला टीम मैनेजमेंट लेगा
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है। यह सीरीज 14 सितंबर तक चलेगी। ओपनर शुभमन गिल चोट की वजह से पहले ही बाहर हो चुके हैं। गांगुली से यह पूछे जाने पर कि शुभमन की जगह कौन ओपनिंग करेगा। उन्होंने जवाब दिया कि मैं इन सब मामलों में नहीं पड़ता। यह फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *