सफाई व्यवस्था को स्मार्टफोन मोबाइल से जोड़ा गया: नगर आयुक्त

Lucknow
  • सफाई व्यवस्था को स्मार्टफोन मोबाइल से जोड़ा गया: नगर आयुक्त
  • नयी व्यवस्था से सफाई की मॉनिटरिंग होगी आसान:नगर आयुक्त
  • क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को होगी आसानी
  • फोन को व्यक्तिगत भी प्रयोग कर सकते हैं,साथ ही बच्चों की आॅनाइन पढ़ाई भी कराई जा सकती है
  • देर होने पर एलर्ट भी बतायेगा मोबाइल फोन

(www.arya-tv.com)नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्मार्टफोन द्वारा संचालित सफाई कर्मियों के उपस्थिति की व्यवस्था का शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया।

इस व्यवस्था के अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों को सिस्टम में हदबंदी करके मार्ग का आवंटन कर दिया जाएगा तथा उसकी हदबंदी के तहत सफाई कर्मियों की उपस्थिति की जांच की जाएगी और यह सुनिक्षित किया जाएगा की उपरोक्त कर्मचारी सही समय पर निरधारित मार्ग पर पहुंच कर आवंटित किये गए क्षेत्र की सफाई कर रहा है की नहीं ,साथ ही साथ सफाई कर्मचारियों का कण्ट्रोल रूम द्वारा मॉनिटरिंग किया जाएगा ।

इस व्यवस्था के तहत समय पर न आने वाले एवं आवंटित क्षेत्र से बहार रहने वाले कर्मचारियों की सुचना कण्ट्रोल रूम को प्राप्त हो जाएगी , तथा इस सूचना के आधार पर सफाई कर्मी सुपरवाइजर एवं उच्च अधिकारियो को सूचना मिल जाएगी

कर्मचारियों के अपने आवंटित क्षेत्र में समय से नहीं पहुंचने पर 5 मिनट के देरी पर एक अलर्ट मैसेज आयेगा तथा 15 मिनट की देरी पर दूसरी बार मैसेज आयेगा | निर्धारित क्षेत्र पर समय से न पहुंचने पर एवं अपनी हदबंदी को पूरा कवर नहीं करने पर भी अलर्ट मैसेज आयेगा और समान्तर सूचना कण्ट्रोल रूम को भी जायेगी।

इसी के साथ – साथ इस मोबाइल के माध्यम से नगर निगम कोई भी सूचना कर्मचारियों तक आसानी से पहुंचा सकते है एवं कर्मचारी भी अपनी बात को नगर निगम प्रशासन तक पहुँचा सकता है ,मोबाइल प्राप्त करने से कर्मचारियों को कई व्यक्तिगत लाभ भी है जैसे हर कर्मचारी के पास यह बातचीत के लिए तो उपलब्ध रहेगा ही साथ ही साथ कर्मचारियों के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते है तथा इंटरनेट के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है

अगर कोई भी व्यक्ति सफाई न होने की शिकायत करता है या विभाग को सफाई की रिपोर्ट उपलब्ध करानी हो तो वो भी इस मोबाइल के माध्यम से आसानी से उपब्लध कराया जा सकता है
इस व्यवस्था से स्थानिय नागरिको को भी सफाई कर्मचारियों से जुड़े रहने की सुविधा मिल जाएगी तथा असुविधा होने पर वो लोग सफाई कर्मचारी से संपर्क भी कर सकते है

ज्ञात है कि पूर्व में उपस्थिति के जांच की ऐसी व्यवस्था ना होने के कारण सफाईकर्मियों की सुचारू रूप से मॉनिटरिंग नहीं हो पाती थी जिस वजह से यह तय कर पाना मुश्किल होता था कि कर्मचारी निर्धारित समय पर अपनी हदबंदी में काम कर रहा है या नहीं।
इसके लिए पूर्णतया सुपरवाइजर के निरीक्षण पर आश्रित रहना पड़ता था किन्तु नए व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करना अत्यंत सुविधाजनक हो जाएगा।
इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित हो जायेगा की साफ सफाई व्यवस्था एक निश्चित समय में निर्धारित हदबंदी के तहत हो रही है की नहीं।