सोनालिका की डिमांड:कंपनी ने 11 महीने में 1.40 लाख ट्रैक्टर बेचे, मार्च 2021 में बिक्री 135% बढ़ी

Technology

(www.arya-tv.com)सोनालिका ने मार्च 2021 कुल 13,093 ट्रैक्टरों की बेचे। यह मार्च 2020 की तुलना में 135 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने बीते 11 महीनों में 1 लाख से कही ज्यादा ट्रैक्टर बेचे हैं। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने कुल 1,39,526 ट्रैक्टर बेचे। जो अप्रैल 2029 से मार्च 2020 के मुकाबले 41.6 फीसदी ज्यादा है।

सोनालीका ने फरवरी 2021 में कुल 11,821 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी ने कुल 9,650 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।

कंपनी ने जनवरी 2021 में कुल 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा थी। वहीं, घरेलू बाजार में कंपनी ने जनवरी 2021 में 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 की के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा थी।

भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

सोनालिका ने ने पिछले साल दिसंबर महीने में देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपए रखी है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का नाम इटाइगर इलेक्ट्रिक है। इसकी टॉप स्पीड 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे यूरोप में डिजाइन किया गया है।