UP-SSC एग्जाम में बैठे सॉल्वर समेत 8 अरेस्ट: कॉलेज प्रबंधक से मिलीभगत

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP-SSC) की परीक्षा में बैठे सॉल्वर समेत आठ को अरेस्ट कर लिया। कॉलेज मैनेजमेंट से साठगांठ करके सॉल्वर गैंग ने सात परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठा दिया था। गैंग के सदस्यों के पास से 9 मोबाइल, प्रवेश पत्र, प्रश्न पत्र की ओएमआर शीट और 29 हजार रुपए मिले हैं। पुलिस गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

अचानक क्राइम ब्रांच ने छापा मारा

DCP साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि 26 मार्च को चित्रा डिग्री कालेज में UP-SSC की परीक्षा थी। पुलिस को जानकारी मिली कि परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने सहायक प्रबंधक से मिलकर परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठा दिया है। जानकारी मिलते ही हनुमंत विहार पुलिस और क्राइमब्रांच ने कॉलेज में छापा मारा।

इस दौरान 7 सॉल्वर मिले। कॉलेज प्रबंधक कमलेश कटियार, विनय कुमार, सौरभ मिश्रा, अनुराग दुबे, सुजीत यादव, विजय प्रताप सिंह, सन्दीप कुमार और अमर सिहं यादव को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि सहायक प्रबंधक ने प्रति सॉल्वर एक लाख रुपए लिए लिए थे। परीक्षा के बाद एक लाख रुपए प्रति व्यक्ति मिलना था। लेकिन, पुलिस को सूचना मिलते ही गैंग का खुलासा कर दिया।

सॉल्वर गैंग के पास से ये सामान मिला

तलाशी के दौरान सॉल्वरों के पास से 29 हजार रुपाए, 9 मोबाइल, 04 अदद प्रश्न पत्र मय प्रवेश पत्र व छायाप्रति ओएमआर सीट।