चीन से बात-चीत करके नहीं निकलेगा समाधान:जनरल वीपी मलिक

National

भारत चीन एलएसी के बॉर्ड पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हो गई, यह झड़प इतनी खतरानक थी कि 20 भारतीय सैनिकों जान ले ली। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीनी बाते तो प्यारी करता है पर अंदर ही अंदर कुण नीतिया पर करता रहता है।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दोनों और से किसी भी प्रकार की गोलीबारी की खबर नहीं है, दोनों देशों के जवानों के बीच सीमा पर झड़प हुई हालात ​इतने गंभीर हो गए कि जवानो की जान पर अ गई।
पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीपी मलिक: पिछले कुछ सालों में ऐसी किसी भी तरह की कोई ​घटना सामने नहीं आई है। कुछ बाते होती है जो मिलिट्री स्तर पर बातचीत कर सीमा पर ही हल कर लिया जाता है पर जहांं खूनी झड़प हो ऐसे में देश