साल के पहले 6 महीने चीनी कंपनियों का दबदबा रहा, फिर विरोध ने सैमसंग को उठाया

Business

(www.arya-tv.com)कोविड-19 महामारी की वजह से ये साल देश की ज्यादातर इंडस्ट्रीज के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। स्मार्टफोन मार्केट के लिए भी साल उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस साल चीनी कंपनियों के विरोध का असर भी स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर हुआ है। हालांकि, पिछले दो महीने के आंकड़ों कुछ राहत देने वाले हैं। उम्मीद है साल के खत्म होते-होते सब कुछ फिर से पटरी पर आ जाएगा।

कोरोनावायरस के चीन से आने की अफवाह और चीनी सैनिकों द्वारा हमारे जवानों को बॉर्डर पर मारने के बीच भी देश में चीनी कंपनियों का दबदबा रहा है। शाओमी, रियलमी, वीवो और ओप्पो जैसी कंपनियों ने पूरे साल टॉप-5 में अपनी जगह रिजर्व रखी। इस बीच थोड़ा सा फायदा सैमसंग को जरूर हुआ।साल के तीसरे क्वार्टर (जुलाई से सितंबर) के दौरान सैमसंग स्मार्टफोन शिपमेंट मार्केट शेयर में पहले नंबर पहुंचने में कामयाब हो गई। हालांकि, पहले क्वार्टर (जनवरी से मार्च) और दूसरे क्वार्टर (अप्रैल से जून) के दौरान चीनी कंपनी शाओमी का दबदबा देखने को मिला था। उसके मार्केट शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली। इसके बाद भी वो दूसरे नंबर पर बनी रही। लिस्ट में वीवो, रियलमी और ओप्पो भी जमी रहीं।