मॉडेम बनाने वाली कंपनी ने 2 पॉकेट मोबाइल वाईफाई लॉन्च किए

Technology

(www.arya-tv.com)मॉडेम बनाने वाली भारतीय कंपनी टेंडा ने नए पॉकेट मोबाइल वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस लॉन्च किए है। ये कॉम्पैक्ट डिवाइस के मॉडल 4G180 और 4G185 हैं। कंपनी ने इन्हें स्मॉल ऑफिस और घर के लिए डिजाइन किया है। खासकर वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स के लिए ये बेहतर ऑप्शन है। इस डिवाइस में किसी भी कंपनी का 4G सिम काम करेगा। अपने स्टाइलिश लुक के चलते ये भारतीय बाजार में जियोफाई और एयरटेल हॉटस्पॉट को ये टक्कर दे सकता है।

वाईफाई हॉटस्पॉट डिवाइस की कीमतें
टेंडा के दोनों हॉटस्पॉट डिवाइस की जियोफाई और एयरटेल हॉटस्पॉट डिवाइस की तुलना में ज्यादा है। हालांकि, जब बात इन सभी डिवाइसेस के डिजाइन की होती है तब टेंडा हॉटस्पॉट बेहतर नजर आते हैं।

टेंडा अपने दोनों 4G180 और 4G185 डिवाइस पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

टेंडा 4G180 और 4G185 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

दोनों डिवाइस 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इसमें किसी भी कंपनी की 4G सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डिवाइस 4G नेटवर्क पर 2.4Ghz की वाईफाई फ्रीक्वेंसी पर 150Mbps तक की डाउनलोड स्पीड देते हैं। इनमें 2100mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है, जो सिंगल रिचार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देती है। इनमें सिंगल सिम स्लॉट के साथ एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है। इसे माइक्रो USB चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। दोनों में पावर और रिसेट बटन भी दिया है।

दोनों डिवाइसेस में अलग क्या मिलेगा?

  • टेंडा 4G185: इसमें LED इंडिकेटर दिया है, जो 4G/3G सिग्नल इंटरनेट बार, बैटरी, ऑपरेटर डिटेल, SMS, टाइम, डाटा यूजेस और वाईफाई कनेक्शन डिवाइसेज की नंबर के बारे में बताती है। इसका वजन 88 ग्राम है।
  • टेंडा 4G180: इसमें 1.44-इंच की कलर स्क्रीन दी है। ये 4G/3G सिग्नल इंटरनेट बार, बैटरी, SMS, वाईफाई पोजिशन को दिखाता है। इसका वजन 86 ग्राम है।