एसकेडी हास्पिटल ने सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का किया शुभारंभ

Lucknow

लखनऊ। राजधानी के रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कालोनी में एसकेडी हॉस्पिटल ने बुधवार को विवि विधान से पूजन हवन कर सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का शुभारंभ किया। जिसमें क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ आशीष सिंह के कुशल निर्देशन में जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पाइन सर्जरी से सम्बंधित कई जटिल आपरेशन कर स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं में महारत हासिल कर रखा है। डॉ.सिंह ने बताया कि इस उपलब्धि का उद्देश्य यही है कि विश्वास एवं सुरक्षा के साथ रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल में अधिक सुधार करना है। इस सुपर स्पेशिलिटी क्लीनिक में सभी प्रकार की विशेष सुविधायें उपलब्ध होंगी। जिनमें आथोर्पेडिक्स, फोजीओ थैरेपी, ऑब्सट्रेटिक्स, गाईनकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक, न्यूरोलोजी, कार्डियोलोजी एवं नाक, कान गला विशेषज्ञ शामिल होगें।वहीं ग्रुप के संस्थापक प्रबंधक प्रो. एसकेडी सिंह ने एसकेडी हॉस्पिटल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी व कहा कि यह सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक डॉ आशीष सिंह चिकित्सीय निदेशक के लिए नई उपलब्धि है। साथ ही मनीष सिंह ने अत्यन्त हर्षपूर्वक डॉ. आशीष सिंह एवं उनके सहयागी चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि सुपर स्पेशिलिटी क्लीनिक हम सभी के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। शिक्षा एवं स्वास्थ दोनों क्षेत्र ऐसे हैं। जिसके द्वारा हम समाज की सफलतम रचना में सहयोग कर सकते हैं।  डॉ आशीष सिंह ने एसकेडी सिंह व मनीष सिंह का अभिवादन करते हुये कहा कि सम्पूर्ण परिवार एवं हमारे एसकेडी हास्पिटल की कुशल टीम के सहयोग से ही इस श्रंखला का विस्तार संभव हो पाया है।