सेंट्रल यूपी में कोरोना वायरस के कारण छह की मौत, संक्रमित संख्या 337 के पार

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) सेंट्रल यूपी और बुंदेलखंड में कोरोना से छह की मौत हो गई है, जबकि 337 नए संक्रमित मिले हैं। कानपुर महानगर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 202 नए संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा फर्रुखाबाद में एक की मौत व 14 संक्रमित, इटावा में एक की मौत व जेल के छह कैदियों समेत 13 संक्रमित, बांदा में 24. चित्रकूट में 29, हरदोई में 23, कन्नौज में 16, औरैया में 16 नए संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि एक मार्च से एक अप्रैल के बीच एक्टिव केस करीब 12 गुना अधिक हो गए हैं। एक मार्च को स्वास्थ्य विभाग के कोविड डाटा फीडिंग पटल ने 45 कोरोना एक्टिव केस दर्ज किए थे और पहली अप्रैल को इनकी संख्या बढ़कर 538 हो गई। एक से तीन अप्रैल के बीच एक्टिव केस 390 बढ़कर 818 हो गए।

बीते साल मार्च में सिर्फ एक रोगी मिला था। केस बढ़ने अप्रैल से शुरू हुए थे। इस साल मार्च में संक्रमण ने गति पकड़ी ली और मौत भी हुईं। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे ही गर्मी में इजाफा होता है कोरोना के संक्रमण का फैलाव तेज हो जाता है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना की सेकेंड वेव का पीक इस साल मई के महीने में आ सकता है। बीते साल जून में पीक माना गया। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कोविड गाइड लाइन के पालन किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही पात्र लाभार्थी वैक्सीन लगवाएं।