सनबीम स्कूल में नहीं मिले खून के धब्बे:30 लोगों से पूछताछ पर भी छात्रा की मौत पहेली

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या के सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की मौत के मामले में 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। 30 लोगों से पूछताछ के बाद भी अभी तक कोई अहम सबूत हाथ नहीं लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि फोरेंसिक टीम को स्कूल में खून के धब्बे नहीं मिले हैं। जबकि इलाज के दौरान छात्रा को 2 यूनिट ब्लड चढ़ाना पड़ा था।

ऐसे में माना जा रहा है कि छात्रा की हत्या को छिपाने के लिए सबूत मिटाए गए हैं। वहीं, मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए अब SIT को जांच सौंपी गई है। SIT मर्डर सीन रिक्रिएट करने की तैयारी में है। इसके अलावा विधि लैब महानगर लखनऊ के विशेषज्ञ भी मामले की जांच करेंगे।

3 दिन में 30 लोगों से की गई पूछताछ
शुक्रवार को सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की मौत हुई थी। घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस को छात्रा के छत से गिरने के सही जगह तक जानकारी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि घटना से जुड़े 30 लोगों से अभी तक पूछताछ की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एंटीमार्टम इन्जरी आई है। वहीं, रेप की पुष्टि के लिए स्लाइड लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज यानी सोमवार रात तक मिल सकती है।

फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट होगी अहम
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट अहम है। टीम ने रविवार को घटनास्थल पर नमूनों को एकत्र किया था। इससे पहले भी टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए थे। इसी रिपोर्ट के आधार पर जांच की आगे की दिशा तय होगी।

टीम को दूसरी मंजिल पर छात्रा का फोन और चश्मा मिला था। सबसे चौंकाने वाली बात है कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को फर्श पर खून के धब्बों के निशान नहीं मिले हैं। जबकि राजराजेश्वरी हास्पिटल में इलाज कराते समय छात्रा को दो यूनिट ब्लड चढ़ाना पड़ा था।