सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत, कहा- काम मुश्किल मगर असंभव नहीं

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) यूपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर देश में जनसंख्या नियंत्रण की वकालत करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का विजन बिलकुल सही है। प्रयागराज पश्चिम से वर्तमान विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम जनसंख्या नियंत्रण कानून लेकर आएं।

पीएम ने भी दिया था जनसंख्या नियंत्रण का संदेश

उन्होंने पिछले साल पीएम मोदी के संबोधन का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि ‘हमारे घर में एक बच्चे के जन्म से पहले, हमें यह पूछना चाहिए कि क्या हमने बच्चे की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद को तैयार किया है, या हम बच्चे को समाज और उसके भाग्य के हाथों में छोड़ने जा रहे हैं?’ पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था- कोई भी मां-बाप ऐसा नहीं हो सकता जो बच्चों को दुनिया में लाता रहता है लेकिन उन्हें ऐसा जीवन जीने के लिए मजबूर करता है। इस पर सामाजिक जागरूकता की जरूरत है।