नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनौती दे रहा शुभेंदु अधिकारी, जानें क्या है पूरा मामला

# National

(www.araya-tv.com) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की संपत्तियों को लेकर जानकारी सामने आ गई है। नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ ताल ठोक रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अपने पास 80 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है। चुनाव आयोग में उनके द्वारा दिये गये चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 80,66,749.32 रूपये की संपत्ति है।

अगर संपत्तियों की डिटेलिंग पर बात करें तो उनकी चल संपत्ति 59,31,647.32 रुपये की है, जबकि उनके बैंक खाते में 46,15,513.32 रुपये हैं और उनमें से 41,823 रुपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं। हलफनामे के मुताबिक, 2019-20 में शुभेंदु अधिकारी की आय 1,115,715.00 रुपये थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रुपये नकद है।

अधिकारी के पास 5,45,000 रुपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165 रुपये का बीमा है। हलफनामे के अनुसार शुभेंदु अधिकारी के पास भूखंड समेत 46,21,102 रुपये की अचल संपत्ति है। उन्होंने माना है कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं। नंदीग्राम सीट पर मतदान एक अप्रैल को है। बता दें कि 12 मार्च को शुभेंदु अधिकारी ने अपना पर्चा दाखिल किया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है। 17वें विधानसभा चुनाव के लिए 7,34,07,832 वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 27 मार्च से करेंगे। पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी।

वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।