सरोजनीनगर के श्रवण कुमार : डॉ. राजेश्वर सिंह ने अबतक 26 ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ फ्री बस सेवा संचालित कर बुजुर्गों को कराई तीर्थयात्रा

Lucknow
  • सरोजनीनगर के श्रवण कुमार : डॉ. राजेश्वर सिंह ने अबतक 26 ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ फ्री बस सेवा संचालित कर बुजुर्गों को कराई तीर्थयात्रा
  • फ्री तीर्थयात्रा बस सेवा से अयोध्या पहुंचे लतीफनगर के वृद्धजन, जताया विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार
  • लतीफनगर से रवाना हुई 26वीं रामरथ बस सेवा : डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृद्धजनों को कराया रामलला के दर्शन
  • वृद्धजनों के चेहरे की संतुष्टि सबसे सुखद – डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर के समग्र विकास के लिए दृढ़ संकल्पित सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अनुपम पहल ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ पिछले करीब 2 साल से महिलाओं और बुजुर्गों के तीर्थयात्रा के सपने को पूरा कर रही है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई इस ​विशेष यात्रा का पहली बार संचालन 27 सितंबर 2022 को जैतीखेड़ा से हुआ था। तब से निरंतर जारी नि:शुल्क बस सेवा को अब तक पिपरसंड, वृद्धाश्रम हाइडिल, दरोगा खेड़ा, हसनपुर खेवली, खुर्रमपुर, नानमऊ, खटोला, बेंती, वृद्धाश्रम हाइडिल (नैमिषारण्य के लिए), नटकुर, खांडेदेव, हिंदूखेड़ा, बरकताबाद, गोड़वा, सैदपुरपुरही, सकरा, अर्जुनगंज, ताराशक्ति केंद्र, अंसल एपीआई, आलमबाग, हरदोइया लालनगर, सेक्टर डी -1 आशियाना, महमूदपुर, रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा & युवा सशक्तिकरण केंद्र और लतीफनगर से संचालित किया जा चुका है।

नियमित संचालित ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ के अंतर्गत सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर 26 वीं रामरथ बस सेवा द्वारा लतीफनगर के वृद्धजनों एवं महिलाओं को अयोध्या दर्शन कराया गया। ​यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर हर आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध भी किया गया। अयोध्या पहुंच श्रद्धालुओं ने रामलला के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। यात्रा के अंत में श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की प्रति भेंट की गई। पूरे सफर में विधायक की टीम के वालंटियर्स ने वृद्धजनों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी, उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा। अयोध्या यात्रा से वापस अपने घरों को लौटे बुजुर्ग बेहद खुश और संतुष्ट दिखे। उन्होंने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की इस विशेष पहल की सराहाना की तथा उनका आभार व्यक्त किया।

बता दें कि ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ के लिए चलने वाली बसें नियमित अंतराल पर सरोजनीनगर के वृद्धजनों व महिलाओं को निःशुल्क अयोध्या दर्शन करवाती है, जिसका पूर्णतया व्यय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा किया जाता है। इस बारे में डॉ. राजेश्वर सिंह कहना है कि वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा करवाना मेरा सौभाग्य है। तीर्थयात्रा के दौरान वरिष्ठजनों के चेहरे की खुशी और संतुष्टि देखना सुखद है, उनका आशीर्वाद ही मेरी सामर्थ्य है। ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ माता तारा सिंह की प्रेरणा, वृद्धजनों का आशीर्वाद और क्षेत्रवासियों का समर्थन का ही प्रतिफल है। क्षेत्रवासियों को तीर्थयात्रा करवाने के लिए ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ अनवरत जारी रहेगी।