बेटे की मौत के सदमे में पिता ने दी जान:कमरे में खुद को मारी गोली, हार्टअटैक से गई थी छोटे बेटे की जान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के त्रिवेणीनगर में शुक्रवार सुबह जवान बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर सके। उन्होंने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। सुबह 20 साल के बेटे की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। अस्पताल से वह और परिजन शव लेकर घर पहुंचे। इसके बाद सूर्य प्रताप कमरे में गए और लाइसेंसी राइफल से ठुढ्ढी पर सटाकर फायर कर लिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

मूलत: सीतापुर के कमलापुर जयरामपुर निवासी सूर्य प्रताप सिंह बड़े किसान थे। शुक्रवार सुबह उनके बेटे कृष्णकांत के सीने में एकाएक दर्द उठा। हालत देखते हुए बड़े बेटे श्रीकांत और परिजन के साथ कृष्णकांत को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने कृष्णकांत को मृत घोषित कर दिया। कृष्णकांत की मौत की खबर सुनते ही सूर्य प्रताप अस्पताल में ही गश खाकर गिर पड़े। घरवालों ने किसी तरह पानी की छींटे डालकर उन्हें होश में लाया। उन्हें समझाकर ढाढ़स बंधाया। परिजन कृष्णकांत के शव को लेकर घर पहुंचे। शव पहुंचते ही घर में चीख-पुकार मच गई।

इस बीच सूर्य प्रताप अंदर पहुंचे। उन्होंने कमरे में जाकर राइफल उठाई और ठुढ्ढी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर श्रीकांत और घरवाले पहुंचे तो देखा कि वह कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पास ही राइफल पड़ी हुई थी। आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्रीकांत ने बताया कि पिता, भाई कृष्णकांत को बहुत चाहते थे। वह उसकी मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। परिवार में मां रूबी हैं।

एक ही दिन में घर से उठी दो अर्थियां

एक साथ घर में दो मौत नेपूरे घर को झंझोर कर रख दिया। पत्नी रूबी और बड़ा बेटा श्रीकांत अपनी सुधबुध खो बैठे थे। मोहल्ले वाले और रिश्तेदार उन्हें सम्भालने की कोशिश कर रहे थे। सूर्य प्रताप काफी हंसमुख स्वभाव के थे। उन्होंने खुदकुशी की तो लोगों को यकीन नहीं हुआ कि वह ऐसा भी कदम उठा सकते थे।