इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह बनेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन:612 करोड़ रूपए होंगे खर्च

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) विश्व के सबसे लंबे प्‍लेटफार्म के लिए लिम्‍का बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन की सूरत अब बदल जाएगी। अंग्रेजों के समय बना ये स्टेशन अब रोनोवेशन होगा। पूरे रेलवे स्टेशन को नया और हाईटेक बनाने के लिए 612 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसे तैयार होने में ढाई साल का समय लगेगा।

इसके लिए बकायदा प्‍लान तैयार किया गया है। जिससे यहां आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने का अहसास होगा। इसके साथ ही स्टेशन के दोनों मुख्‍य द्वार पर भारतीय संस्‍कृति की झलक दिखेगी। मुख्‍य दक्षिणी द्वार पर गोरखनाथ मंदिर तो वहीं उत्‍तरी द्वार पर गीता प्रेस की झलक यात्रियों और पर्यटकों को यहां की संस्‍कृति से जोड़ेगी।

सीएम योगी को भी पसंद आया डिजाइन
NE रेलवे के जीएम चन्‍द्रवीर रमण ने बतायाए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें 6 माह का समय लगेगा। वहींए स्टेशन का मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर इसे डेवलप किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसके मॉडल को देखकर तारीफ की है। उन्होंने आश्‍वस्‍त किया है कि राज्‍य सरकार से हर तरह का सहयोग मिलेगा।

50 साल आगे की तैयारी
जीएम चन्‍द्रवीर रमण ने बताया, स्टेशन पर रूफ प्‍लाजा, फूड कोर्ट, कामर्शियल काम्‍प्‍लेक्‍स, बच्‍चों के खेलने के लिए पार्क के साथ अगले 50 सालों के प्‍लान के मुताबिक कनेक्टिविटी का भी खास ध्‍यान रखा जाएगा। प्रस्‍ताव‍ित गोरखपुर मेट्रो और बस स्‍टेशन के साथ कनेक्‍ट करने के साथ तीन लेन की सड़क यात्रियों को प्‍लेटफार्म तक पहुंचने की सुविधा भी देगी। स्‍टेशन पर बच्‍चों के खेलने के लिए पार्क भी होगा।

दरअसल, गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन में हर रोज 90 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो, इसका भी ध्‍यान रखा जाएगा। पुराने भवन के आगे पहले नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू होगा। इसके पूरा होने के बाद सारे कार्यालयों और सामान को उसमें शिफ्ट करने के बाद पुराने भवन को तोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

बस और मेट्रो कनेक्टिविटी का रखा गया है ध्यान
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन का पुनर्विकास आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में गोरखपुर जंक्‍शन स्टेशन पर यात्री आवागमन लगभग 1,68,000 प्रति दिन होगा। गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन से प्रस्‍तावित मेट्रो लाइन और बस स्‍टेशन की कनेक्टिविटी का भी ध्‍यान रखा गया है।

बढ़ जाएगा स्टेशन का दायरा
फिलहाल अभी मुख्य स्टेशन भवन का निर्माण 5.855 वर्ग मीटर और द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण 720 वर्ग मीटर में किया गया है। प्रस्तावित स्टेशन का निर्माण 17.900 वर्ग मीटर एवं द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण 7.400 वर्ग मीटर में किया जाएगा। प्रस्तावित कॉन्कोर्स 6,300 वर्ग मीटर बनाया जाएगा। जहां 3500 व्यक्ति एक साथ बैठ सकते हैं।

कार, टू व्‍हीलर्स, थ्री व्‍हीलर्स की पार्किंग क्षमता 427 ECS है। जबकि, प्रस्तावित पार्किंग क्षमता 838 ECS है। इसमें रूफ प्लाजा फूड आउटलेट, वेटिंग हॉल, ATM और किड्स प्ले एरिया भी होगा। 06 मीटर चौड़े दो अतिरिक्त पैदल उपरिगामी पुल FOB भी होंगे।